Edited By Manisha rana, Updated: 09 Sep, 2023 06:26 PM
जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 90 महिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, विधायक नैना चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय...
चंडीगढ़ : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 90 महिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, विधायक नैना चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद महिला प्रकोष्ठ में 90 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की है।
जेजेपी महिला प्रकोष्ठ में अंबाला कैंट में प्रवीन लता, अंबाला सिटी में रीना रानी, नारायणगढ़ में शबनम, मुलाना में सुदेश रानी, भिवानी में रोशनी साई, लोहारू में सुमन मील, तोशाम में शकुंतला सिहाग, बवानी खेड़ा में गुड्डी लांग्यान, दादरी में राजवंती फोगाट, बाढड़ा में शकुंतला झोझू कलां, फरीदाबाद में त्रिपती मित्तल, पृथला में मुनेश, बड़खल में अनुपमा बख्शी, बल्लभगढ़ में ज्योति, फरीदाबाद एनआईटी में मीनाक्षी शर्मा और तिगांव में राम सखी को हलका अध्यक्ष बनाया हैं।
फतेहाबाद हलके में सुलेख रानी, टोहाना में सर्वजीत कौर, रतिया में गुरप्यार कौर, गुरुग्राम में पूनम कुमारी, पटौदी में मीनाक्षी, बादशाहपुर में वीना गुप्ता, सोहना में संतोष धारीवाल, हिसार में दर्शना लाठर, आदमपुर में अनीता ढंढूर, उकलाना में सपना सरसाना, नारनौंद में सेवापति पन्नू, हांसी में सुरेश मलिक, बरवाला में उर्मिला लांबा, नलवा में सुमित्रा मंगाली, झज्जर में कांता खेड़ी, बादली में केलाश पंवार, बहादुरगढ़ में रचिता और बेरी में दयावति महिला हलका अध्यक्ष होगी।
जींद में रविला नंबरदार, जुलाना में गुड्डी लाठर, सफीदों में सुमित्रा सैनी, उचाना में मुकेश डूमरखां, नरवाना में सीमा बद्दोवाल, कैथल में शीला मलिक, गुहला में प्रवेश देवी, कलायत में रेनू, पूंडरी में पूनम शर्मा, करनाल में वीनू, नीलोखेड़ी में रोशनी देवी, इंद्री में बबली समोरा, घरोंडा में राजबाला वर्मा, असंध में पूनम देवी, थानेसर में दर्शना देवी, लाडवा में सुषमा शर्मा, शाहाबाद में परमजीत कौर, पिहोवा में परविंदर कौर, महेंद्रगढ़ में उर्मिला कोथल खुर्द, अटेली में सुषमा सराय, नारनौल में सोनिया धनखड़ और नांगल चौधरी में सुनीता यादव को महिला हलका अध्यक्ष नियुक्त किया हैं।
नूंह में कुंती महर, फिरोजपुर झिरका में आगरी, पुन्हाना में तबस्सुम, पानीपत सिटी में कविता, पानीपत ग्रामीण में नसीमा राव, इसराना में सुदेश नौल्था, समालखा में मीनाक्षी चावला, पंचकूला में पूजा, कालका में चंचल सभरवाल, पलवल में सुमन मलिक, हथीन में मनजीत फुलवाड़ी, होडल में पूनम, रेवाड़ी में किरण शर्मा, बावल में सुमन शर्मा, कोसली में मीरापति, रोहतक में सरोज यादव, महम में राजदेवी, गढ़ी सांपला किलोई में राकेश दलाल और कलानौर में सुमन देवी को महिला हलका अध्यक्ष बनाया हैं।
सिरसा में अमरजीत कौर, कालांवाली में कमला देवी, डबवाली में शकीला बिश्नोई, रानिया में पूजा महला, ऐलनाबाद में नीलम ज्योति, सोनीपत में सुरेश दलाल, गन्नौर में अनीता वर्मा, राई में कमलेश, खरखौदा में मंजू दहिया, गोहाना में विद्या मोर, बरोदा में पूर्व सरपंच रेनू आंवली, यमुनानगर में हरजीत कौर, साढौरा में कुलजीत कौर उर्फ निशा, जगाधरी में राजेंद्र कौर और रादौर में मीना कुमारी जेजेपी महिला हलका अध्यक्ष होंगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)