Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Sep, 2024 05:51 PM
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी और एएसपी गठबंधन ने साझा 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जारी लिस्ट में उचाना और डबवाली और जुलाना की अहम सीटों पर भी उम्मीदवारों का नाम आ गया है...
चंडीगढ़(चंद्र शेखऱ धरणी): हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी और एएसपी गठबंधन ने साझा 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जारी लिस्ट में उचाना और डबवाली और जुलाना की अहम सीटों पर भी उम्मीदवारों का नाम आ गया है। उचाना से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तीसरी बार मैदान में उतरें हैं। इसके अलावा दिग्विजय चौटाला डबवाली से चुनाव लड़ेंगे। वहीं चौटाला परिवार से अलग इकलौते विधायक अमरजीत ढांडा का भी टिकट जारी कर दिया गया है। वह जुलाना विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।