Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Dec, 2025 09:36 PM

जींद विश्वविद्यालय में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। अंग्रेजी विभाग के एक प्रोफेसर पर आरोप है कि वह व्हाट्सऐप के माध्यम से छात्राओं पर दबाव बनाकर आपत्तिजनक बातों के लिए मजबूर करता था।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद विश्वविद्यालय में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। अंग्रेजी विभाग के एक प्रोफेसर पर आरोप है कि वह व्हाट्सऐप के माध्यम से छात्राओं पर दबाव बनाकर आपत्तिजनक बातों के लिए मजबूर करता था। एक छात्रा ने साहस दिखाते हुए इस व्यवहार की शिकायत मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भेजी, जिसके बाद मामला तेजी से सामने आया।
ABVP नेता रोहन सैनी ने बताया कि कई छात्राओं ने प्रोफेसर के अनुचित व्यवहार के बारे में लिखित शिकायत दी है। आरोप है कि प्रोफेसर छात्राओं की निजी जिंदगी, पहनावे और रूप-रंग पर अनुचित टिप्पणियां करता था। कई शिकायतों के बाद 27 नवंबर को अंग्रेजी विभाग की 50 से अधिक छात्राएं कुलपति रामपाल सैनी से मिलीं।
बातचीत के दौरान कुलपति ने मामले को गंभीर मानते हुए आरोपी प्रोफेसर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया और कहा कि यदि आरोप सही पाए गए तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। कुलपति ने कहा कि शिक्षकों के इस तरह के आचरण से पूरा शिक्षक समाज शर्मिंदा होता है और दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

ABVP ने विश्वविद्यालय परिसर में तीनों प्रोफेसरों के पुतले का दहन कर विरोध दर्ज कराया। ABVP नेता राहुल कक्कड़ ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि जांच समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देकर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई में देरी हुई, तो संगठन बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)