Edited By Manisha rana, Updated: 29 Oct, 2022 04:47 PM

भारतीय हैंडबाल महिला टीम की कैप्टन गुरमेल कौर भी राम रहीम के दर्शन करने पहुंची। उसने कहा कि वह जो कुछ भी है, आपकी ही बदौलत...
सिरसा (सतनाम) : भारतीय हैंडबाल महिला टीम की कैप्टन गुरमेल कौर भी राम रहीम के दर्शन करने पहुंची। उसने कहा कि वह जो कुछ भी है, आपकी ही बदौलत है। गुरमेल कौर ने कहा कि बचपन में पोलिया होने के बाद आपने मुझे प्रसाद दिया और वह ठीक हो गई।
कैप्टन कौर ने बताया कि छठी कक्षा में आपने वचन दिए थे कि प्लेयर बनेगी और आठवीं क्लास में मेरी गेम एथलेटिक्स से बदलकर हैंडबाल कर दी। कैप्टन ने कहा कि उसे हरियाणा का सर्वश्रेष्ठ भीम अवार्ड मिला। अब आपकी कृप्या से मैनें 18 गोल्ड, 7 सिल्वर, 7 ब्रांज, 11 इंटरनेशनल, चार- चार सरकारी नौकरियां भी दी।
गुरमेल ने कहा कि इसके साथ ही मैं कहना चाहती हूं कि अपने मालिक पर दृढ़ विश्वास रखों, चाहे बेशक मालिक सुनारिया में है या कहीं ओर। राम रहीम ने कहा कि हम देख लिया करते थे कि कौन सा प्लेयर किस लायक है। राम रहीम ने कहा कि मालिक की रजा में रहना भी जरूरी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)