Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Dec, 2024 06:20 PM
इनेलो के महासचिव एवं पूर्व विधायक अभय चौटाला ने कहा कि किसानों को समर्थन देने का फैसला किया है। अभय चौटाला सोमवार को सिरसा में अपने निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा।
सिरसा (सतनाम सिंह) : इनेलो के महासचिव एवं पूर्व विधायक अभय चौटाला ने कहा कि किसानों को समर्थन देने का फैसला किया है। अभय चौटाला सोमवार को सिरसा में अपने निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा।
अभय चौटाला ने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि ED व CBI के डर से हुड्डा ने बीजेपी से हाथ मिलाया और ऐसों को टिकट दी जो चुनाव जीत नहीं सकते थे। चौटाला ने किसानों के बारे में बात करते हुए कि कहा कि कि पंजाब के किसानों को दिल्ली नहीं जाने देने के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। हम किसानों को अपना समर्थन देंगे और जो भी किसानों द्वारा हमें जिम्मेदारी दी जाएगी उसको निभाएंगे।
पीएम की रैली पर उठाए सवाल
पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में हर जिले से सरकारी बसों के पानीपत जाने के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। रोडवेज की अधिकांश बसें रैली में चले जाने से आम जनता को परेशानी हो रही है। लेकिन बीजेपी को आम जनता की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं, उसे तो बस पीएम की रैली में भीड़ जुटाने से मतलब है। इस मौके पर रानियां विधायक अर्जुन चौटाला सहित इनेलो के अन्य नेता मौजूद थे।
गड़बड़ी तो हुड्डा में है ना कि EVM में- अभय
चौटाला ने कहा कि कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने हार की जिम्मेदारी ली है लेकिन भूपेंद्र हुड्डा ईवीएम को ही दोषी ठहरा रहे हैं। ईवीएम में गड़बड़ी होती तो कुमारी सैलजा सिरसा सीट से लोकसभा चुनाव नहीं जीतती, भूपेंद्र हुड्डा अपनी सीट से चुनाव कैसे जीत गए। अभय चौटाला ने कहा कि गड़बड़ी तो हुड्डा में है ना कि EVM में। उन्होंने कहा कि इनेलो के दो विधायक हैं,हम प्रदेश के लिए चिंतित है। इनेलो विधानसभा में प्रदेश की जनता के हर मुद्दे को उठाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)