Edited By Saurabh Pal, Updated: 23 Jun, 2023 06:17 PM

जींद से पानीपत होकर रोहतक के गोहाना जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में बम की सूचना मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। गोहाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक बम निरोधक दस्ते ने पूरी ट्रेन की छानबीन की, लेकिन ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जिसके बाद...
गोहाना(सुनील जिंदल) : जींद से पानीपत होकर रोहतक के गोहाना जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में बम की सूचना मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। गोहाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक बम निरोधक दस्ते ने पूरी ट्रेन की छानबीन की, लेकिन ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस अब जीआरपी हेडक्वार्टर में फोन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करेगी। वहीं झूठी सूचना देने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है, जो रोहतक के डिगल गांव का एक बच्चा बताया जा रहा है।
ट्रेन में बम की सूचना के बाद पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। रेलवे स्टेशन के साथ ट्रेन को भी पूरी तरह से खाली कराया गया। इसके बाद पुलिस ने ट्रेन का कोना कोना छान मारा। इसके साथ ही सर्च अभियान की वीडियो ग्राफी भी कराई गई। इस दौरान बम की सूचना के बाद यात्रियों में अफरा तफरी का महौल रहा। रेलवे कर्मचारी सेवा राम ने बताया कि बम की अफवाह के चलते गाड़ी नंबर 04008 को यहां रोका गया है। ट्रेन की सुरक्षा कर्मियों ने पूरी तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर एक अनजान व्यक्ति ने जीआरपी हैडक्वार्टर के कंट्रोल रूम में फोन ट्रेन में बम होने की जानकारी दी। जिसके बाद रेलवे और जीआरपी महकमें में हड़कंप मच गया। उसके बाद ट्रेन की लोकेशन ट्रेस कर गोहाना रेलवे स्टेशन पर रोका गया। जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेन को पूरी तरह से घेर रखा है। ट्रेन में से सभी यात्रियों को बाहर निकाल कर ट्रेन के हर डिब्बे की बारिकी से जांच की जा रही है। जीआरपी हैडक्वार्टर में फोन कर बम की सूचना देने वाले व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है। जिसकी तलाश जारी है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन की अच्छे से जांच पड़ताल के बाद ही छोड़ा जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)