15 मई से शुरू होगी इंदौर-भिवानी-इंदौर समर स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल

Edited By Isha, Updated: 11 May, 2023 11:25 AM

indore bhiwani indore summer special train will start from may 15

उत्तर पश्चिम रेलवे ने गर्मी के मौसम में इंदौर-भिवानी-इंदौर द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा का संचालन शुरू करने का फैसला किया है। यह रेलसेवा 15 मई से शुरू होगी।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक,...

भिवानी:  उत्तर पश्चिम रेलवे ने गर्मी के मौसम में इंदौर-भिवानी-इंदौर द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा का संचालन शुरू करने का फैसला किया है। यह रेलसेवा 15 मई से शुरू होगी।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक, रेलवे यात्रियों के लिए सप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी गई है. यह स्पेशल ट्रेन फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ से होते हुए भीलवाड़ा, माण्डल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 09325 इंदौर-भिवानी ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.05.23 से 30.06.23 तक (14 ट्रिप) इंदौर से प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को शाम 07:20 बजे रवाना होकर मंगलवार व शनिवार को जयपुर स्टेशन पर सुबह 07:10 बजे आगमन और 07.20 बजे प्रस्थान कर दोपहर 01.05 बजे भिवानी पहुंचेगी. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 09326, भिवानी-इंदौर ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.05.23 से 01.07.23 तक (14 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को दोपहर 02:50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर शाम 07:25 बजे आगमन व शाम 07:35 बजे प्रस्थान कर बुधवार व रविवार को 08:30 बजे इंदौर पहुंचेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!