नूंह में ग्राम सचिव ने कराया जिला पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज, इस वजह से दोनों में हुई थी हाथापाई
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 30 Sep, 2023 09:09 PM

नूंह जिला परिषद के वार्ड नम्बर 25 से भाजपा पार्षद तौफीक हिगानपुर और ग्राम सचिव जयप्रकाश के बीच झगड़ा होने का मामला सामने आया है। फिलहाल पिनगवां पुलिस ने ग्राम सचिव की शिकायत पर जिला पार्षद तोफिक के खिलाफ धारा 332, 186 और 506 के तहत मामला दर्ज किया...
नूंह(अनिल मोहनिया): नूंह जिला परिषद के वार्ड नम्बर 25 से भाजपा पार्षद तौफीक हिगानपुर और ग्राम सचिव जयप्रकाश के बीच झगड़ा होने का मामला सामने आया है। फिलहाल पिनगवां पुलिस ने ग्राम सचिव की शिकायत पर जिला पार्षद तोफिक के खिलाफ धारा 332, 186 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही जिला पार्षद तोफिक की शिकायत पर तेड़ निवासी आलम और विक्रम के खिलाफ धारा 323, 506 और 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएसपी का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि पिनगवां खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में कार्यरत ग्राम सचिव जयप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 28 सितंबर को वह खण्ड कार्यालय पिनगवां पर मौजूद था। तभी उसके मोबाइल पर तौफीक जिला पार्षद का फोन आया, जो सीधा मुझे धमकी देने लगा कि अगर यहां नौकरी उसके हिसाब से करनी होगी। ग्राम सचिव का कहना है कि उसके करीब 15 मिनट बाद जिला परिषद खंड कार्यालय में आ गया और आते ही सरकारी कार्य में बाधा डाली और हाथापाई पर उतारू हो गया। जान से मारने की धमकी देना लगा तो मौके पर मौजूद लोगों ने उसे छुड़ाया।
वहीं दूसरी तरफ नूंह जिला के वार्ड 25 से भाजपा जिला पार्षद तौफीक हिरनपुर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा की बृहस्पतिवार को दोपहर करीब ढाई बजे बजे के आस पास वह बीडीपीओ ऑफिस पिनगवा गया था, जहां पर आलम निवासी विक्रम तेड आए और उसके साथ गाली गलौज की और धमकी देना लगा। जब वह उसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर दो हजार रुपए छीन ले गया। इस मामले की जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

करोड़ों खर्च फिर भी समस्याएं बरकरार, पार्षदों ने बैठक में उठाए मुद्दे

Haryana Water Crisis: हरियाणा में गहराया पानी का संकट, इन जिलों में बढ़ी पेयजल की समस्या

नूंह में मुस्लिम समाज ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, बोले- देश के लिए जान देने को तैयार

नूंह में दर्दनाक सड़क हादसा, बस ने ऑटो को बुरी तरह कुचला, महिला समेत 2 की मौत

नूंह के मांड़ीखेड़ा गांव में दर्दनाक हादसा, कुएं में साफ सफाई करने उतरे 3 लोगों की मौत

जेजेपी का संगठन नवनिर्माण शुरू, जिला प्रभारियों और जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां की

सेक्टर-67 की तीन सोसाइटी प्रबंधन व RWA पर GMDA दर्ज कराएगा केस, पुलिस को भेजी रिपोर्ट

फरीदाबाद में 428 स्कूलों को नोटिस जारी, ये है बड़ी वजह

Ambala News: हैप्पी कार्ड लेने के लिए फोन कर रहे रोडवेज कर्मी, लेकिन लोग नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

कोर्ट ने मेयर सहित DC, ADC को किया तलब, जानें वजह