हिसार में कुंवारे की फर्जी पत्नी बनकर बेची प्रॉपर्टी: बहन बोली- भाई की नहीं हुई थी शादी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Nov, 2024 06:41 PM

in hisar she became the fake wife of a bachelor and sold property

हिसार में प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद एक महिला द्वारा पत्नी बनकर प्रॉपर्टी बेचने की बात सामने आई है। इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ हिसार सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में भाजपा..

हिसार : हिसार में प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद एक महिला द्वारा पत्नी बनकर प्रॉपर्टी बेचने की बात सामने आई है। इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ हिसार सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में भाजपा के नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर का नाम भी शामिल बताया जा रहा है। साथ ही तहसीलदार और पटवारी को भी आरोपी बनाया गया है। 

महिला का नाम सोमामनी हलदार है जो कि हिसार के आजाद नगर की रहने वाली है। पुलिस ने मृतक की बहन प्रिया चुघ की शिकायत पर महिला व अन्य पर केस दर्ज किया है।

आरोप- पूर्व डिप्टी मेयर व तहसीलदार भी हैं शामिल 

मृतक की बहन प्रिया चुघ ने बताया है कि पूर्व डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर, सोनामनी, तत्कालीन तहसीलदार और पटवारी ने मिलकर मेरे साथ धोखाधड़ी की है। मेरे भाई साहिल की मौत के बाद उसकी प्रॉपर्टी हड़पने के लिए फर्जी तरीके से कागजात तैयार करवाए। मेरा भाई साहिल चुघ हांसी शहर का स्थायी निवासी था और मकान नंबर 229, सेक्टर 6, हुडा में रहता था। 

प्रिया ने बताया कि साहिल ने कभी शादी नहीं की और न ही उसकी कोई औलाद थी। हमारे माता-पिता दोनों की मौत हो चुकी है। मेरे भाई के नाम करोड़ों रूपये की प्रॉपर्टी है। उसके हिसार की अमर ऐनक्लेव-2 और अमर विहार-2 में प्लॉट हैं। वहीं, हिसार के रेलवे रोड़ पर दुकान व अग्रोहा में जमीन है।

पूर्व डिप्टी मेयर ने बिना पुष्टि किए कागजों में कर दी तस्दीक

प्रिया ने आरोप लगाया है कि पूर्व डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर ने बिना पुष्टि किए कागजों में तस्दीक कर दी कि साहिल चुघ का सोनामनी के अलावा कोई वारिस नहीं है। इतना ही नहीं मेरे भाई का स्थायी पता भी दर्ज नहीं किया गया है। पटवारी ने भी गलत तथ्य बिना पुष्टि किए जल्दबाजी में व गैर कानूनी नीयत से तस्दीक की है। सोनामनी ने गैरकानूनी तरीके से उन जायदाद को बेचना शुरू कर दिया। 23 अगस्त को गैरकानूनी तरीके से हिसार के सुभाष मार्केट में मौजूद दुकान को बेच दिया।

गैर कानूनी तरीके से महिला ने दोबारा बनवाया मृत्यु प्रमाण-पत्र

मृतक की बहन ने बताया कि उसके भाई की मृत्यु 25 नवंबर होने के बाद उसका मृत्यु प्रमाण पत्र नगर परिषद हांसी द्वारा 19 दिसंबर 2023 को बनाया गया था। बाद में गैर कानूनी तरीके से महिला सोनामनी ने दोबारा मृत्यु प्रमाण पत्र 28 मई 2024 को नगर परिषद हांसी में जाकर तैयार करवाया, जिसमें अपना नाम दर्ज करवाया। सोनामनी ने अन्य कई दस्तावेजों में मतदाता फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड और अन्य कागजों पर मेरे भाई की मृत्यु होने के बाद अपना नाम दर्ज करवाया है।

पूर्व डिप्टी मेयर ने क्या कहा

2020 में मेरी पार्षद व डिप्टी मेयर की मोहर गुम हो गई थी। जिसकी शिकायत मैंने पुलिस को भी दी थी। कुछ दिन पहले एसपी ऑफिस में जांच के लिए बुलाया गया था, जहां कहा गया थी कि मेरा कोई कसूर नहीं है। अब नहीं पता पुलिस ने किस वजह से मुझ पर केस दर्ज किया है। इसकी जानकारी मुझे नहीं है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!