Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Jul, 2024 08:09 PM
हरियाणा के मुक्केबाज अमित पंघाल अंतिम 16 का मुकाबला हार गए हैं। पंघाल पुरुषों के 51 किलो भार वर्ग में अंतिम 16 के मैच में जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा से भिड़ें। यह मुकाबला जीतते ही अमित क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाते, लेकिन निराशा हाथ लगी...
डेस्कः हरियाणा के मुक्केबाज अमित पंघाल(Amit panghal) अंतिम 16 का मुकाबला हार गए हैं। पंघाल पुरुषों के 51 किलो भार वर्ग में अंतिम 16 के मैच में जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा से भिड़ें। यह मुकाबला जीतते ही अमित क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाते, लेकिन निराशा हाथ लगी और पैट्रिक से 4-1 से मुकाबला हार गए। इसके साथ ही अमित पंघाल से मेडल की उम्मीद टूट गई और पेरिस ओलंपिक 2024 में उनका सफर खत्म हो गया।
गौरतलब है कि पैट्रिक चिन्येम्बा को अमित पंघाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में हराया था। जिसका बदला पैट्रिक चिन्येम्बा भारतीय स्टार मुक्केबाज को अंतिम 16 के मुकाबले में हराकर बदला ले लिया है। 28 वर्षीय भारतीय बॉक्सर ने पेरिस ओलंपिक के अपने पहले बाउट में अच्छी शुरुआत नहीं की थी। उन्होंने कुछ पंच जरूर लगाए लेकिन जब पहले राउंड का खेल खत्म हुआ तो स्कोर जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा के पक्ष में था। दूसरा राउंड भी जाम्बिया के बॉक्सर ने ही जीता।
अमित पंघाल का यह दूसरा ओलंपिक था। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में दुनिया के नंबर-1 बॉक्सर के तौर पर एंट्री की थी, लेकिन मेडल नहीं जीत सके थे। उन्हें रियो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट युबरजेन मार्तिनेज ने 4-1 से हराया था। अमित पंघाल का यह दूसरा ओलंपिक था। उन्होंने अभी तक ओलंपिक में कोई मेडल नहीं जीता है।
अमित पंघाल भारतीय सेना के जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और एक शौकिया मुक्केबाज हैं। उन्होंने फ्लाईवेट डिवीजन में 2019 AIBA विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। पंघाल ने 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। अमित पंघाल ने 51 किग्रा वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)