Mahakumbh जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने कई ट्रेनें की रद्द...सफर से पहले जानें Detail

Edited By Manisha rana, Updated: 24 Feb, 2025 07:54 AM

important news for passengers going to maha kumbh railways canceled many trains

प्रयागराज व महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने की योजना बना रहे हैं, तो जाने से पहले ट्रेनों के बारे में एक बार जानकारी जरूर ले लें।

सोनीपत : प्रयागराज व महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने की योजना बना रहे हैं, तो जाने से पहले ट्रेनों के बारे में एक बार जानकारी जरूर ले लें। रेलवे ने प्रयागराज की तरफ जाने वाली अधिकांश ट्रेनों को 25 से 28 फरवरी के बीच कैंसिल कर दिया है। इनमें कई ट्रेनें ऐसी हैं, जिनका सोनीपत रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव है। ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेनें रहेगी कैंसिल

बता दें कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है तो महाकुंभ भी 27 फरवरी तक ही है। ऐसे में प्रयागराज में महाशिवरात्रि पर त्रिवेणी संगम में अंतिम अमृत स्नान के लिए काफी लोग योजना बना रहे हैं, लेकिन भीड़ की स्थिति को भांपते हुए रेलवे ने अलग से कदम उठाया है और प्रयागराज की तरफ आवागमन करने वाली अधिकांश ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। रेलवे 25 से 28 फरवरी तक कई रेलमार्ग पर ट्रेन नहीं चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने जो ट्रेनें कैंसिल की हैं उनमें दिल्ली-अम्बाला रेलमार्ग पर परिचालन होने वाली कई ट्रेनें हैं। इनमें 18310 जम्मूतवी-संबलपुर 24 से 27 फरवरी, 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रैस 24 से 27 फरवरी, 12311/12 नेताजी एक्सप्रैस 24 से 27 फरवरी तक कैंसिल रहेगी। कई ट्रेनों को मार्ग में आने वाले रेलवे स्टेशनों पर रोककर चलाया जाएगा तो कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे।

ट्रेनों में हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की बढ़ी भीड़ 

इस बार फाल्गुन महाशिवरात्रि 26 फरवरी की है, जिसके चलते हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं की रेलवे स्टेशन पर अब भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है। यात्री पहले सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं और इसके बाद दिल्ली से हरिद्वार के लिए ट्रेन पकड़ते हैं। ऐसे में रविवार सुबह के समय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ रही। दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रैस से काफी यात्री हरिद्वार के लिए रवाना हुए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!