बंद कमरे में हुई नगर निगम हाउस की बैठक में मंत्री बोले- कांट्रेक्ट मैं ले लूंगा, मुझे क्या करना है...,आप काम करो

Edited By Isha, Updated: 30 Nov, 2025 04:22 PM

i will take the contract what should i do

दो दिन पहले बंद कमरे में हुई नगर निगम हाउस की बैठक से पर्दा उठ गया है। बैठक में प्रदेश के कैबिनेट ने प्रस्ताव रखा था कि शहर की सफाई का टेंडर एजेंसी को देने के बजाय खुद ले सकते हैं। इस पर शहरी विधायक प्रमोद

पानीषत: दो दिन पहले बंद कमरे में हुई नगर निगम हाउस की बैठक से पर्दा उठ गया है। बैठक में प्रदेश के कैबिनेट ने प्रस्ताव रखा था कि शहर की सफाई का टेंडर एजेंसी को देने के बजाय खुद ले सकते हैं। इस पर शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा- इससे मीडिया में गलत मैसेज जाएगा। बैठक में मंत्री बोले कांट्रैक्टर है उस ग्रह से आप फिर जुझोगे, मैं फिर बता रहा हूं चार महीने में तुम लोग अपना सिस्टम खड़ा कर जाओगे। कांट्रेक्ट कोई और नहीं लेगा, में ले लूंगा। ठीक है। मैने भी क्या करना है? आपको जितने लोगों की आवश्यका है आपने जो काम करना है उस पर आप करो, प्रोब्लम क्या है?इसके बाद माइक अपनी और करते हुए निगम आयुक्त डा. पंकज यादव बोले- सर ने कहा है कम से कम एक जोन का तो बना लो उसमें भागीदारी करके तो दिखाओ।
 

अचानक बदल दिया था बैठक स्थल 
अबतक नगर निगम की बैठक लघु सचिवालय में होती रही है। इस बार 27 नवंचर को बैठक स्थल को अचानक बदलकर माडल टाउन स्थित पुराने कैप आफिस में बदल दिया। पहली बार बैठक बंद कमरे में हुई और मीडिया से दूरी बनाकर रखी। उस की बैठक की वायरल वीडियी ने पर्दे के पीछे हुई बैठक के कुछ रहस्यों को खोल कर रख दिया। इसमे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, विधायक प्रमोद विज, निगम आयुक्त सफाई के ठेके की पार्षदों की देने के मामले में अपना पक्ष रखते नजर आए। 

 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!