Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 Jan, 2025 08:44 PM
ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज अपनी नई ह्यूंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया। इसे 17,99,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज अपनी नई ह्यूंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया। इसे 17,99,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। ह्यूंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के लॉन्च से बोल्ड डिजाइन, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, शानदार प्रदर्शन और ऑल अराउंड सेफ्टी फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक एसयूवी की ओर शिफ्ट होने का मौका मिलेगा।
अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट एस यू वी क्रेटा अब इलेक्ट्रिक भी हो गई है। यह भारतीय ग्राहकों को टेक्नोलॉजी के मामले में एडवांस्ड प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने की ह्यूंडई की प्रतिबद्धता को दिखाता है।
एचएमआईएल मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू किम ने कहा, ‘ह्यूंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में एच एम आई एल के सफर का एक अहम पड़ाव है। इस लॉन्चिंग भारत के सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ विजन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है, क्योंकि यह भारत में हमारी पहली घरेलू ईवी एस यू वी है।’
ह्यूंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 17 99 000 रुपये की शुरुआती कीमत पर की गई लॉन्च है।बोल्ड, मस्कुलिन और स्पोर्टी डिजाइन से मिलेगी बेहतरीन रोड प्रजेंस है। दो बैटरी पैक ऑप्शन 51.4 kWh (लॉन्ग रेंज) और 42 kWh के साथ मिलेगी क्रमश: 473 किलोमीटर[i] और 390 किलोमीटर[ii] की ड्राइविंग रेंज में।
बेहतर सुरक्षा एवं एफिशिएंसी के लिए दिया गया है ए डी ए एस लिंक्ड रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम।सुविधाजनक एवं इनोवेटिव एक्सपीरियंस के लिए अंदर एवं बाहर व्हीकल-टु-लोड (वी 2 एल)[iii] टेक्नोलॉजी का प्रयोग है। सभी वैरिएंट्स में 52 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ 75 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स है। वाटर सोक टेस्ट, बैटरी ड्रॉप टेस्ट के साथ आई पी 67 रेटेड बैटरी पैक समेत एडवांस्ड ई वी क्षमता से लैस है नया मॉडल है।
ह्यूंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का डिजाइन बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक है, जो इसकी मौजूदगी को आधुनिकता का पर्याय बनाता है। ई वी के लिए ह्यूंडई के ग्लोबल पिक्सल डिजाइन लैंग्वेज से प्रेरित ह्यूंडई ह्यूंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की खूबियां निम्नलिखित हैं:
इलेक्ट्रिफाइड अपील, एयरोडायनामिक डिजाइन, डायनामिक साइड प्रोफाइल, फ्यूचरिस्टिक रियर डिजाइन
ह्यूंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में प्रीमियम कंफर्ट को स्मार्ट टेक्नोलॉजी से मिलाया गया है। ह्यूंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में कदम रखते ही आपका स्वागत एक वाइब्रेंट केबिन से होता है, जिसे मॉडर्न लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
डुअल-टोन इंटीरियर, फ्लोटिंग कंसोल, इको-फ्रेंडली सीट, डुअल कर्वीलाइनर स्क्रीन्स, ईवी के लिए विशेष रूप से तैयार स्टीयरिंग व्हील, टच टाइप क्लाइमेट कंट्रोल पैनल
ह्यूंडई CRETA Electric ने ईवी एस यू वी मार्केट में कंफर्ट, स्टाइल और फंक्शनैलिटी के मानक को ऊपर उठा दिया है। नई पीढ़ी के टेक सैवी ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार ह्यूंडई CRETA Electric से स्पेस और कंफर्ट को रीडिफाइन किया गया है। इसमें स्पेस, सस्टेनेबल मैटेरियल और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पर फोकस किया गया है। ह्यूंडई CRETA Electric के इंटीरियर की हर डिटेल को बहुत ध्यान से तैयार किया गया है, जिससे ग्राहकों को पूरा कंफर्ट और सुकून मिले।