Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Aug, 2025 03:06 PM

भिवानी के हांसी गेट स्थित बैग हाउस की करीब 6 दुकानों में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
डेस्क: भिवानी के हांसी गेट स्थित बैग हाउस की करीब 6 दुकानों में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक हांसी गेट की इन दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया और करीब 50-60 लाख रुपए का भारी नुकसान हुआ।
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। शुरुआत में हांसी गेट स्थित बैग हाउस की एक दुकान में आग लगी, जो तेजी से फैलकर आसपास की दुकानों और पहली- दूसरी मंजिल की दुकानों तक पहुँच गई। इस हादसे के बाद आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए।
हिमांशु जैन ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना फोन पर मिली, जिसके बाद परिवार के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की गाड़ियां करीब ढाई से तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा सकीं। उन्होंने कहा कि डबल स्टोरी दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। उनके भाई को चौकीदार ने आग लगने और धुआं उठने की जानकारी दी थी। जब उनके भाई ने दुकान का शटर खोला तो आग और भी बढ़ गई। इसके चलते ऊपर-नीचे दोनों मंजिलों की दुकानें बुरी तरह प्रभावित हुईं और आस-पास की दुकानों को भी नुकसान हुआ।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)