दूसरी मंजिल के फ्लैट में लगी आग, एक घंटे में काबू

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 23 Apr, 2025 03:38 PM

house set fire in gurgaon

राजेंद्रा पार्क के अंतर्गत रतन विहार में बने फ्लैट में आज दोपहर को आग लग गई। दोपहर करीब 12 बजे लगी आग को एक घंटे में काबू कर लिया गया। बताया जा रहा है कि जिस फ्लैट में आग लगी वह अवनीश मिश्रा नामक व्यक्ति का फ्लैट है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): राजेंद्रा पार्क के अंतर्गत रतन विहार में बने फ्लैट में आज दोपहर को आग लग गई। दोपहर करीब 12 बजे लगी आग को एक घंटे में काबू कर लिया गया। बताया जा रहा है कि जिस फ्लैट में आग लगी वह अवनीश मिश्रा नामक व्यक्ति का फ्लैट है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दमकल अधिकारियों ने बताया कि रतन विहार के प्लॉट नंबर 124 से 126 पर उपहार रेजिडेंसी बनी हुई है। इसमें दूसरी मंजिल पर बने फ्लैट में आज अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा जिसने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। इसमें खास बात यह रही कि दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत कर पहली और तीसरी मंजिल पर आग को पहुंचने से रोक लिया। वहीं, इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। अधिकारियों की मानें तो आग लगने के कारण पता नहीं लग पाए हैं। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण ही लगी है। इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

 

लाखुवास में भी लगी आग

सोहना क्षेत्र के गांव लाखुवास में भी आग लग गई। यहां ईंधन के लिए बनाए गए बिटोड़े में अचानक दोपहर को आग लग गई। इसकी चपेट में बिटोड़े की तरह बनाया गया एक कमरा भी जल गया। सूचना मिलते ही सोहना दमकल केंद्र से पहुंची गाड़ी ने आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!