हरियाणा विधानसभा चुनाव में ‘मोदी फैक्टर’ नहीं होगा, जनता को मुख्यमंत्री चाहिए: हुड्डा

Edited By Shivam, Updated: 08 Sep, 2019 10:53 PM

hooda said haryana assembly election will not have modi factor people want cm

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी में अंतर्कलह की बात को खारिज करते हुए कहा है कि उनका किसी नेता के साथ मनमुटाव नहीं है और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर सहित सभी नेताओं को साथ लेकर...

नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी में अंतर्कलह की बात को खारिज करते हुए कहा है कि उनका किसी नेता के साथ मनमुटाव नहीं है और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर सहित सभी नेताओं को साथ लेकर चलना चाहिए। हाल ही में कांग्रेस की चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख और विधायक दल के नेता नियुक्त किए गए हुड्डा ने यह भी कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में ‘मोदी फैक्टर’ नहीं होगा क्योंकि जनता मुख्यमंत्री को ध्यान में रखकर और उनकी एवं खट्टर की सरकार के कामों की तुलना करते हुए वोट करेगी। 

रोहतक की रैली में अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस के रुख की खुलकर आलोचना करने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि 370 पर कानून बन जाने के बाद अब यह विषय खत्म हो गया है। हुड्डा ने कहा, ‘‘सारे हालात के मद्देनजर पार्टी आलाकमान ने जो फैसला किया है, उससे मैं संतुष्ट हूं। चुनाव सामने है और सबको इक_ा होकर चुनाव लडऩा चाहिए। '' उन्होंने कहा,‘‘यह सही बात है कि फैसले में देरी हुई, लेकिन चलो फैसला हुआ तो सही।‘‘ 

यह पूछे जाने पर कि क्या तंवर से उनका मनमुटाव है और वह उन्हें एवं दूसरे वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर चलेंगे तो हुड्डा ने कहा,‘‘मेरा किसी से कोई मनमुटाव नहीं है। पार्टी को सबको साथ लेकर चलना चाहिए।‘‘ 

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाई के नेताओं की आपसी कलह को दूर करने का प्रयास करते हुए गत बुधवार को कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष और हुड्डा को विधायक दल का नेता एवं चुनाव प्रबंधन समिति का प्रमुख नियुक्त किया है। हरियाणा में अक्टूबर के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं, जिनमें से 17 आरक्षित हैं। 

यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी ने एक तरह से उन्हें मु यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है तो हुड्डा ने कहा, Þपार्टी का अपना तरीका है। 2005 में कोई चेहरा घोषित नहीं किया गया था। फिलहाल मु यमंत्री अलग बात है, पहले हमें कांग्रेस की सरकार बनानी है।‘‘ 

अन्य दलों के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब तक किसी गठबंधन का प्रस्ताव नहीं आया है, लेकिन जब आएगा तो देखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनके और दीपेंद्र हुड्डा के विधानसभा चुनाव लडऩे को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!