हिसार में टोल टैक्स मांगने पर हंगामा, युवकों ने कर्मियों को पीटा, दी ये धमकी

Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Jan, 2025 01:36 PM

hisar news youth beat up employee for demanding toll tax

हिसार में बाडोपट्टी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगे जाने पर युवकों ने हंगामा कर दिया। टोल कर्मचारियों के साथ उन्होंने मारपीट की।

हिसार (विनोद सैनी): हिसार में बाडोपट्टी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगे जाने पर युवकों ने हंगामा कर दिया। काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर आए युवकों ने टोल टैक्स बैरियर को उठा लिया। टोल कर्मचारियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गाड़ी से लाठी-डंडे निकाल लिए और टोल कर्मचारियों से मारपीट की।  

जानकारी के अनुसार ये घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है। हिसार से चंडीगढ़ नेशनल हाईवे नंबर 52 पर हिसार बरवाला के बीच बाटो पट्टी टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवार अज्ञात युवकों ने टोल कर्मचारियों से मारपीट की और उन्हें धमकाते हुए कहा कि हमारी गाड़ियां बिना आरसी के जाएंगी, जो करना है कर लो और अगर भविष्य में हमसे टोल मांगा गया तो अच्छा नहीं होगा। बताया जा रहा है कि आरोपी जुगलान के रहने वाले हैं। बरवाला पुलिस ने टोल प्लाजा जीएम वामन राठौर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि टोल पर पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। 

पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

इस घटना को लेकर जीएम राठौर का कहना है कि बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां करीब 11:23 पर टोल प्लाजा पर पहुंची, जब टोल पर रोका गया, तो उन्होंने टोल बूथ के बैरियर को अपने हाथों से खोल दिया और धमकाने लगे की जुगलान गांव की गाड़ियों को बिना आरसी दिखाए टोल से फ्री निकाला जाए। साथ में उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर ऐसा नहीं किया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। इस घटना से टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मचारियों और आम जनता में भय का माहौल बन गया है।  

जीएम ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

टोल के जीएम वामन राठौर ने बताया कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो। उन्होंने कहा कि पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!