Saweety Boora: बॉक्सर स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा का होगा तलाक?, दोनों एक-दूसरे के खिलाफ थाने पहुंचे..पढ़िए क्या है विवाद

Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Feb, 2025 05:56 PM

hisar boxer saweety boora filed fir against husband deepak hooda of assault case

हिसार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति और इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की FIR दर्ज करवा दी है। हिसार में दर्ज FIR में स्वीटी ने कहा कि पति हुड्डा ने उसके साथ मारपीट की।

डेस्कः हरियाणा में हिसार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति और इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्डा पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की FIR दर्ज करवा दी है। हिसार में दर्ज FIR में स्वीटी ने कहा कि पति हुड्डा ने उसके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उसे कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया। दोनों की 3 साल पहले शादी हुई थी।

हिसार के SP शशांक कुमार सावन ने बताया कि दीपक हुड्डा को नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए। इसके अलावा स्वीटी ने 50 लाख का हर्जाना और डेढ़ लाख मासिक खर्च की मांग के साथ कोर्ट में तलाक का केस भी दायर कर दिया है। स्वीटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से पति दीपक हुड्डा के सारे फोटो भी हटा दिए हैं। वहीं पति दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी और उसके परिवार पर संपत्ति हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा रोहतक में शिकायत दी है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

अक्टूबर 2024 में मारपीट कर उसे घर से निकालाः स्वीटी बूरा

स्वीटी बूरा ने हिसार पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी दीपक हुड्डा से 7 जुलाई 2022 को शादी हुई थी। माता-पिता ने शादी में एक करोड़ से अधिक की राशि खर्च की थी। 4 दिन पहले दीपक और उसकी बहन ने फॉर्च्यूनर गाड़ी मांगी। उसका खेल छुड़वाने का दबाब बनाया। दीपक ने 2024 में महम से विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें परिवार ने एक करोड़ रुपए लाने को कहा। अक्टूबर 2024 में मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। 

 स्वीटी शादी तोड़ने की धमकी देती थीः दीपक 

वहीं दीपक हुड्डा ने रोहतक पुलिस को दी शिकायत में कहा कि स्वीटी बूरा के माता-पिता ब्याज पर रुपए देने के बहाने उससे पैसे ठगते रहे। उन्होंने हिसार के सेक्टर 1-4 में प्लाट खरीदा था, लेकिन उन्होंने जालसाजी में वह प्लाट मेरे व स्वीटी के नाम रजिस्टर करवा दिया। ससुर ने जिस व्यक्ति को 25 लाख रुपये ब्याज पर देने की बात कही, उस व्यक्ति से पैसे नहीं लिए। स्वीटी शादी तोड़ने की धमकी देती थी। उसे एशिया और फिर विश्व चैंपियन बनाया। वह घर तोड़ना चाहती है और मैं बसाने के हक में हूं।

 7 जुलाई 2022 को शादी हुई थी स्वीटी-दीपक की शादी

बता दें कि स्वीटी बूरा हिसार की रहने वाली है और 10 जनवरी 1993 को किसान परिवार में जन्म हुआ था। वहीं, दीपक हुड्डा का जन्म 10 अप्रैल 1994 को रोहतक में हुआ था। दीपक की 4 साल की उम्र में उनकी मां का देहांत हो गया था और 2013 में दीपक के पिता का निधन हो गया था। दीपक हुड्डा ने एक समय पर पढ़ाई छोड़कर टीचर की जॉब भी की थी। दूसरी ओर, हाल में ही स्वीटी बूरा को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इससे पहले 2020 में दीपक हुड्डा को अर्जुन अवार्ड मिला था। स्वीटी बूरा ने दीपक के फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी हटा दिए हैं। दोनों की शादी 7 जुलाई 2022 को शादी हुई थी। स्वीटी के पैरेंट्स ने इस शादी में एक करोड़ से ज्यादा खर्च किए थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!