Edited By Manisha rana, Updated: 15 Aug, 2024 10:20 AM
सावन माह खत्म होने वाला है और 19 अगस्त को रक्षाबंधन के साफ ही सावन माह खत्म हो जाएगा, लेकिन लोगों को इस बाद सावन माह में जो रिमझिम बारिश ज्यादा देखने को नहीं मिली।
अंबाला (अमन कपूर) : सावन माह खत्म होने वाला है और 19 अगस्त को रक्षाबंधन के साफ ही सावन माह खत्म हो जाएगा, लेकिन लोगों को इस बाद सावन माह में जो रिमझिम बारिश ज्यादा देखने को नहीं मिली। जाते सावन में आज सुबह से ही तेज बरसात शुरू हो गई है, जिसका लोगों ने खासकर सैर करने वाले या सावन माह में मंदिर जाने वाले लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
मंदिर जाने वाले व सैर करने वाले लोगों का कहना है कि सावन खत्म होने वाला है। इस बार बरसात बहुत कम हुई है जिस कारण उमस भरी गर्मी रही है, लेकिन आज सुबह से ही तेज बरसात हो रही है। इससे गर्मी से राहत मिली है। उन्होंने बताया कि वे मंदिर आए है लेकिन तेज बरसात शुरू हो गई। इस बारिश में बहुत ही आनंद आ रहा है। लोगों का कहना है कि वे इस बरसात में पूरा आनंद ले रहे है। वहीं कुछ लोगों के लिए ये बरसात आफत की बरसात भी है, क्योंकि ज्यादा बरसात से गलियों में भी पानी भर गया जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। हालांकि कुछ देर देर बरसात बंद के बाद पानी निकल भी गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)