धुंध ने बढ़ाई वाहन चालकों की दिक्कतें

Edited By Isha, Updated: 04 Feb, 2020 11:51 AM

haze increases the problems of drivers

सोमवार को भारी धुंध और कोहरे ने अलसुबह दस्तक दे दी जिसके कारण सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों को हुई। धुंध के कारण सुबह जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि दिन

यमुनानगर (सतीश): सोमवार को भारी धुंध और कोहरे ने अलसुबह दस्तक दे दी जिसके कारण सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों को हुई। धुंध के कारण सुबह जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि दिन में धूप निकलने के कारण मौसम में गर्माहट भी महसूस हुई। शनिवार शाम 4 बजे को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 06 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से धूप-बादल छाए रहे और बादलों ने किसानों के होश उड़ा रखे थे, वहीं सोमवार सुबह भारी धुंध पडऩी शुरू हो गई जो 11 बजे के बाद ही छंटी। धुंध के कारण तापमान में भी गिरावट आई और ठंड ने अपना अहसास करा दिया। अधिक धुंध होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी हुई।

विद्याॢथयों को उठानी पड़ी सबसे अधिक दिक्कत
सबसे अधिक दिक्कत विद्याॢथयों को उठानी पड़ी। धुंध ने उनकी मुश्किल को और बढ़ा दिया। अधिकतर स्कूल बस सुबह 8 और साढ़े 8 के बीच आती है। ब४चों को करीब एक घंटा पहले उठना होता है। ब४चे और बड़े जब उठे तब घनी धुंध थी। जब स्कूल बस स्टॉप पर आई तब भी धुंध थी। रेलवे रोड स्टॉपेज पर खड़ी छात्रा जसकीरत, कनन, नंदिनी व पलक ने बताया कि उन्हें शनिवार सुबह दूर से बस का पता ही नहीं चला। रुकने पर बस के आने का पता चला।

रोड पर रही जाम जैसी स्थिति
धुंध के कारण सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे जिसके कारण सभी रोड पर भी जाम जैसी स्थिति रही। इससे लोगों को खासी परेशानी हुई। हालांकि दिन में धूप के निकलने के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिली। कुछ वाहन चालकों ने अपने वाहनों को ढाबा किनारे लगाकर आराम करना ठीक समझा। खिजराबाद की ओर से आ रहे ड्राइवर खजान सिंह व मलकीत ने बताया कि सुबह के समय विजिबिलिटी जीरो थी, इसलिए उन्होंने अपने सफर को कुछ समय के लिए टाल दिया। 

मजबूरन लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करके पैदल ही आना-जाना करते नजर आए
धुंध का मौसम है। लोगों को सामने कुछ नजर नहीं आता। ऐसे मौसम में टूटी हुई व खोदी हुई सड़कों ने दिक्कत बढ़ा दी है। थाना शहर यमुनानगर के सामने इंडस्ट्रीयल एरिया की सड़क लंबे समय से खुदी हुई है। सोमवार की बात करें तो यहां पर एक ट्रक और एक लकड़ी से लदी ट्राली धंस गई, जिस कारण जाम की स्थिति बन गई। इसी रास्ते से लोग थाना और सी.आई.ए. वन जाते हैं। मजबूरन लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करके पैदल ही आना-जाना करते हैं।

आने वाले मौसम पर एक नजर 
मंगलवार को बादल छाए रहने की आशंका है। बुधवार से सोमवार तक मौसम साफ रहेगा। इस अवधि में अधिकतम तापमान 18 से 19 व न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री तक रहने की संभावना हैं। करीब 2 डिग्री तापमान बढऩे की संभावना हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!