Edited By Isha, Updated: 06 Nov, 2024 01:31 PM
: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। बेरोजगार भत्ता योजना के तहत पात्र ऐसे युवा जिनके पास वर्तमान में किसी तरह की नौकरी नहीं है, वो बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं
चंडीगढ़: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। बेरोजगार भत्ता योजना के तहत पात्र ऐसे युवा जिनके पास वर्तमान में किसी तरह की नौकरी नहीं है, वो बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना में 12वीं पास उम्मीदवारों को 1200 रुपये, स्नातक अभ्यर्थियों को 2000 रुपये और स्नातकोत्तर अभ्यर्थिओं को 3500 रुपये दिए जाएंगे। यह भत्ता लेने के लिए युवाओं का सक्षम युवा योजना में रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
हरियाणा बेरोजगारी भत्ते के लिए रोजगार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.hreyahs.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें योग्य अभ्यर्थी 30 नवंबर तक एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।हरियाणा बेरोजगारी भत्ते का उद्देश्य ऐसे युवाओं को आर्थिक सहायता देना है, जो 12वीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बावजूद किसी तरह की जॉब नहीं ले पाए हैं।
महिला और पुरुष दोनों ही कर सकते है आवेदन
इस योजना के तहत महिला और पुरुष अभ्यर्थी दोनों आवेदन करने के योग्य हैं। पलवल में भी बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिना नाम पिछले तीन से साल से बेरोगजार कार्यालय में दर्ज है वे आवेदन जमा करवा सकते हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी डा. शक्ति पाल ने दी है। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने वाली की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रोजगार विभाग की वेबसाइट बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने वाला का नाम कम से कम तीन वर्ष से रोजगार विभाग में पंजीकृत और शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12 वीं पास होनी चाहिए।
बेरोजगारी भत्ते में आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- परिवार पहचान पत्र
- हरियाणा निवासी पत्र
- इनकम सर्टिफिकेट
- बैंक अकाउंट की कॉपी
- शैक्षिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड