Haryana TOP 10: पीएम मोदी आज रोजगार मेलों की करेंगे शुरुआत, हरियाणा के युवाओं को मिलेगा लाभ, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 22 Oct, 2022 07:42 AM

haryana top 10 read top news of haryana pradesh

हरियाणा समेत देशभर के 75 हज़ार युवाओं को नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। प्रधानमंत्री के इस तोहफे से प्रदेश के युवाओं को भी काफी लाभ होगा।

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक विशेष भर्ती अभियान के तहत रोजगार मेलों की शुरूआत करेंगे। इसके तहत देश के युवाओं को दिवाली के तोहफे के रूप में नौकरियां दी जाएंगी। हरियाणा समेत देशभर के 75 हज़ार युवाओं को नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। प्रधानमंत्री के इस तोहफे से प्रदेश के युवाओं को भी काफी लाभ होगा।

आदमपुर में जनता कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष के काफिले पर हमला, अभय चौटाला ने कुलदीप पर लगाए आरोप

उपचुनाव में इनेलो उम्मीदवार कुरड़ाराम नंबरदार को समर्थन देने वाले जनता कल्याण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा जसमेर सिंह के ऊपर हमला करने से बवाल मच गया है। 

देश के 10 प्रदूषित शहरों में चार हरियाणा के, फरीदाबाद में 340 AQI ने बढ़ाई लोगों की चिंता

प्रदेश में सबसे खराब हालात फरीदाबाद के हैं, जहां बीते दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 340 दर्ज किया गया है। अंदेशा है कि दीवाली के बाद प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ेगा और फरीदाबाद का एक्यूआई 450 के पार पहुंच सकता है। 

CET में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक छोड़ेंगी रोडवेज की बसें, 5 व 6 नवंबर को होगी परीक्षा

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि परिवहन विभाग को जिला मुख्यालयों और उप मंडल मुख्यालयों से लेकर परीक्षा केंद्रों तक अभ्यर्थियों को पहुंचाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।

हिसार में क्रूरता की हदें पार, युवक की जीभ काटकर एक महीना पहले हुए झगड़े का लिया बदला

सोनू ने पुलिस को बताया कि हमला करने वाले चारों युवक मुंह ढके हुए थे, लेकिन वह व्यक्ति की आवाज को पहचान गया था। वह विकास था, जिससे करीब एक महीना पहले झगड़ा हुआ था। 

जानलेवा साबित हो रही विस्फोटक सामग्री की बिक्री, रेवाड़ी में पोटाश कूटते वक्त ब्लास्ट की चपेट में आया नाबालिग

गांव सुलखा में भी पोटाश और गंधक कूटते वक्त एक धमाका हो गया, जिसमें एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। 

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बीच हरियाणा में ESMA लागू, गुस्साए लोगों ने सरकार को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में एस्मा यानी आवश्यक सेवा संरक्षण अधिनियम लगा दिया है। इसके तहत किसी भी तरह की हड़ताल करने पर पूरी तरह रोक रहेगी।

हरियाणा के स्कूलों में इस दिन रहेगा अवकाश, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश

हरियाणा शिक्षा निदेशालय द्वारा भाई दूज के अवसर पर प्रदेश के सभी सरकारी, प्राइवेट और एडेड स्कूलों में 27 अक्टूबर के दिन अवकाश की घोषणा की गई है। 

5 और 6 नवंबर को होगी सीईटी की परीक्षा, 11,36,874 अभ्यर्थियों ने करवाया है अपना पंजीकरण

सीईटी परीक्षा 5 और 6 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी, जिसका संचालन नेशनल टेस्टिंग एंजेसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 11,36,874 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। 

3 माह के भ्रूण को बस अड्डे पर फेंक कर फरार हुई कलयुगी मां, इलाके में फैली सनसनी

गांव के बस अड्डे पर 3 माह का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। एक मां अपने बच्चे के भ्रूण को बस अड्डे पर ही फेंक कर फरार हो गई। 

रेवाड़ी: 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की कैद

करीब दो साल  पहले 10 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अर्चना यादव ने उसे दोषी करार  देते हुए 20 साल की सजा सुनाई है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!