Edited By Saurabh Pal, Updated: 02 Aug, 2024 07:00 PM
हरियाणा की पिस्टल क्वीन मनु भाकर का लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है। 10 मीटर एयर पिस्टल (सिंगल) और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में ब्रांज जीतने के बाद तीसरे मेडल की तैयारी है। मनु भाकर ने आज 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल नें जगह बना लिया है...
डेस्कः हरियाणा की पिस्टल क्वीन मनु भाकर का लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है। 10 मीटर एयर पिस्टल (सिंगल) और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में ब्रांज जीतने के बाद तीसरे मेडल की तैयारी है। मनु भाकर ने आज 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल नें जगह बना लिया है। उन्होंने क्वालिफिकेशन इवेंट में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। मनु भाकर ने 590 पॉइंट्स हासिल किए हैं। उन्होंने प्रिसिजन में 294 और रैपिड में 296 अंक स्कोर किए। हंगरी की मेजर वरानिका 592 अंक के साथ टॉप पोजिशन पर रहीं।
मनु भाकर अब 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंच गईं हैं। इस क्वालीफिकेशन राउंड में मनु भाकर दूसरे नंबर रहीं। उन्होंंने 10 स्कोरिंग वाले 24 निशाने लगाए। वहीं मनु के साथ इस शूटिंग में प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहीं ईशा सिंह 18 वें स्थान पर रहीं। वह अंतिम 8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं।
25 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनु कल मेडल के लिए निशाना लगाएंगी। शूटिंग में 2 ब्रांज मेडल जीत चुकीं मनु इस बार मेडल का कलर बदलना चाहेंगी। देश को उम्मीद है कि मनु इस बार गोल्ड या फिर लाकर देश और हरियाणा का नाम रोशन करेंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)