Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 28 Sep, 2023 08:05 PM

हरियाणा प्रदेश के सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल जोकि हरियाणा सरकार मे अनुसूचित वर्ग के मुख्य चेहरा है। डॉ बनवारी लाल प्रदेश भर में अनुसूचित वर्ग पिछड़े वर्ग तथा अन्य गरीब वर्गों के कार्यों में हम रुचि लेकर काम करते हैं।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा प्रदेश के सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल जोकि हरियाणा सरकार मे अनुसूचित वर्ग के मुख्य चेहरा है। डॉ बनवारी लाल प्रदेश भर में अनुसूचित वर्ग पिछड़े वर्ग तथा अन्य गरीब वर्गों के कार्यों में हम रुचि लेकर काम करते हैं।
डॉ. बनवारी लाल ने आज कुरुक्षेत्र जिले के गांव मथाना में स्थित डॉ बी आर अंबेडकर फार्मेसी कॉलेज परिसर में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा और राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया। यह जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य एवं डॉ. बीआर अंबेडकर फार्मेसी कॉलेज के अध्यक्ष सूरज भान कटारिया ने बताया कि डॉ अंबेडकर की विशाल आदमकद प्रतिमा को भव्य रूप से कॉलेज परिसर में स्थापित किया गया है इसके साथ ही विशाल राष्ट्रीय ध्वज इसकी सुंदरता को और बढ़ता है। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने यहां सामाजिक समरसता के लिए कार्य कर रहे जिले भर से गणमान्य व्यक्तियों को सामाजिक समरसता सम्मान से भी सम्मानित किया। कटारिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजना अनुसार डॉ बनवारी लाल पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में सामाजिक समरसता के कार्यक्रमों को कर रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)