हरियाणा रोडवेज के बेड़े में होंगी 5300 बसें, NCR से लंबी दूरी के लिए चलेंगी इलेिक्ट्रक बसें

Edited By Isha, Updated: 07 Mar, 2025 07:01 PM

haryana roadways will have 5300 buses in its fleet

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि सरकार राज्य परिवहन बेड़े में बसों की संख्या को चार हजार से बढ़ाकर 5300 करेगी। राज्य परिवहन के बेड़े में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि की जाएगी। राज्यपाल शुक्रवार

चंडीगढ़( चंद्र शेखर धरणी):  हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि सरकार राज्य परिवहन बेड़े में बसों की संख्या को चार हजार से बढ़ाकर 5300 करेगी। राज्य परिवहन के बेड़े में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि की जाएगी।

राज्यपाल शुक्रवार से शुरू हुए 15वीं विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन में अभिभाषण दे रहे थे। अभिभाषण के माध्यम से राज्यपाल ने जहां नायब सरकार के अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई वहीं विभिन्न क्षेत्रों में सरकार का रोडमैप भी पेश किया।

राज्यपाल ने बताया कि अभी तक सरकार के बेड़े में चार हजार बसें हैं, जिन्हें भविष्य में बढ़ाकर 5300 तक पहुंचाया जाएगा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लंबी दूरी के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने पर जोर देते हुए राज्यपाल ने कहा कि गुरुग्राम व फरीदाबाद में सिटी बस सेवा के सफल प्रयोग के बाद पानीपत, यमुनानगर, करनाल व पंचकूला में सिटी बस सेवा शुरू की जा चुकी है। बहुत जल्द इसका प्रदेश के अन्य शहरों में विस्तार किया जाएगा।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 1068 करोड़ रुपये की लागत से 2447 किलोमीटर लंबी सडक़ों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 49 किलोमीटर लंबी सडक़ों का निर्माण कार्य जारी है।

रिठाला से कुंडली मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण में तेजी का ऐलान करते हुए राज्यपाल ने बताया कि 6230 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस कॉरिडोर की लंबाई 26 किलोमीटर होगी जबकि 21 स्टेशन बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस परियोजना का शिलान्यास कर चुके हैं। इसी प्रकार पलवल के पृथला से सोनीपत तक 5618 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!