Edited By Isha, Updated: 24 Feb, 2020 09:29 AM

हरियाणा रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य हरिनारायण शर्मा, बलवान सिंह दोदवा व जयभगवान कादियान ने बताया कि परिवहन के उच्च अधिकारी बार-बार 510 बसों को किलोमीटर......
चंडीगढ़ : हरियाणा रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य हरिनारायण शर्मा, बलवान सिंह दोदवा व जयभगवान कादियान ने बताया कि परिवहन के उच्च अधिकारी बार-बार 510 बसों को किलोमीटर स्कीम पर हायर करने के बयान देकर रोडवेज कर्मचारियों के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं, जो अब खत्म हो चुकी है तथा ज्वाइंट एक्शन कमेटी किसी भी सूरत में 510 बसों को बर्दाश्त नहीं करेगी।
चाहे इसके लिए कितना भी बड़ा आंदोलन क्यों न करना पड़े। परिवहन निदेशक द्वारा दिए गए 510 बसों को निजी ऑप्रेटरों से हायर करने के बयान का ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने कड़ा विरोध किया है तथा आल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने पहल करते हुए 3 मार्च को नया बस स्टैंड करनाल में रोडवेज के तमाम मुख्य संगठनों की संयुक्त बैठक बुलाई है।
शर्मा, दोदवा व कादियान ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जजपा नेता दुष्यंत चौटाला विधानसभा चुनाव से पहले रोडवेज के निजीकरण का डटकर विरोध कर रहे थे तथा भाजपा नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे। दुष्यंत ने कर्मचारियों की पुरानी पैंशन स्कीम को बहाल करने व पंजाब के समान वेतनमान देने के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठाते हुए अपने मैनिफैस्टो में शामिल किया था, जिसके कारण कर्मचारियों ने जजपा को दिल खोलकर वोट दिया लेकिन दुष्यंत चौटाला सत्ता में आते ही सभी वायदों को भूल गए।