Edited By Deepak Kumar, Updated: 18 Feb, 2025 03:44 PM

हरियाणा परिवहन विभाग ने नूंह से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखा दी है। यह बस रोजाना सुबह 8 बजे नूंह बस स्टैंड से अयोध्या के लिए रवाना हो
डेस्कः हरियाणा परिवहन विभाग ने नूंह से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखा दी है। इस बस के शुरू होने से भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। यह बस रोजाना सुबह 8 बजे नूंह बस स्टैंड (Nuh Bus Stand) से अयोध्या के लिए रवाना होगी।
यह रहेगा रूट
यह बस सुबह 8 बजे नूंह बस स्टैंड से रवाना होकर रात को करीब 10 बजे अयोध्या पहुंचेगी। बस नूंह से बडकली चौक, पुन्हाना, होडल, मथुरा, आगरा और कानपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। ये यात्रा 407 किलोमीटर की होगी और इस लंबे सफर का किराया 986 रुपये तय किया गया है।
आसान होगा सफर
इस बस को हरी झंडी दिखाने के बाद रोडवेज जीएम एकता चोपड़ा ने कहा कि भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या जाने के लिए अब श्रद्धालुओं के लिए एक नई बस सेवा शुरू कर रहे हैं। इस नई बस सेवा की शुरुआत से नूंह और आसपास के क्षेत्र के लोगों को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि इस बस में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)