Haryana rank First: बिजली वितरण में पहले स्थान पर हरियाणा, जानिए कौन रहा कितने नंबर पर

Edited By Isha, Updated: 22 Feb, 2025 11:47 AM

haryana ranks first in electricity distribution

बिजली वितरण में हरियाणा ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। डस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटीज रैंकिंग में हरियाणा ने पहले व दूसरे स्थान पर कब्जा किया। तीसरे स्थान पर उड़ीसा है। इस बारे में जानकारी देते

चंडीगढ़: बिजली वितरण में हरियाणा ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। डस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटीज रैंकिंग में हरियाणा ने पहले व दूसरे स्थान पर कब्जा किया। तीसरे स्थान पर उड़ीसा है। इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के बिजली निगमों, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (यूएचबीवीएनएल) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (डीएचबीवीएनएल) को पूरे देश में ओवरआॅल डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटीज रैंकिंग (डीयूआर) अर्थात समग्र वितरण उपयोगिता रैकिंग में क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।

विज ने कहा कि वर्तमान में हरियाणा के लगभग सभी गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है और आने वाले समय में बिजली के वितरण और अवसरंचना को सुदृढ़ करने के लिए ठोस निर्णय लिए जाएंगे।

 
विज ने बताया कि डीयूआर स्कोरिंग पद्धति के आधार पर हरियाणा के दोनों बिजली वितरण निगमों को प्रथम तथा द्वितीय रैंकिंग वर्ष 2023-24 के लिए दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक डिस्कॉम के लिए संयुक्त स्कोर की गणना 6 मापदंडों में से प्रत्येक के तहत अंकों के औसत के रूप में की गई है तथा इसके पश्चात संयुक्त स्कोर के आधार पर डिस्कॉम की वितरण उपयोगिता रैंकिंग की गई है जिसके तहत यूएचबीवीएनएल को प्रथम तथा डीएचबीवीएनएल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।

उड़ीसा को मिला तीसरा स्थान
उड़ीसा की टीपीडब्ल्यूओडीएल तथा चौथे स्थान पर उड़ीसा की ही टीपीएनओडीएल रही है। इसी प्रकार, पांचवें स्थान पर केरल की केएसईबीएल, 6वें स्थान पर उड़ीसा की टीपीसीओडीएल, 7वे स्थान पर पंजाब की पीएसपीसीएल, 8वें स्थान पर बिहार की एनबीपीडीसीएल, 9वें स्थान पर आंध्र प्रदेश की एपीईपीडीसीएल, 10वें स्थान पर गोआ की गोआ पीडी, 11वें स्थान पर गुजरात की डीजीवीसीएल, 12वें स्थान पर गुजरात की यूजीवीसीएल तथा 13वें स्थान पर एमजीवीसीएल डिस्कॉम रही है।

14वें स्थान पर मध्य प्रदेश की एमपीपीएकेवीवीसीएल, 15वें स्थान पर कर्नाटक की जीईएससीओएम, 16वें स्थान पर बिहार की एसबीपीडीसीएल, 17वें स्थान पर छत्तीसगढ़ की सीएसपीडीसीएल, 18वें स्थान पर गुजरात की पीजीवीसीएल, 19वें स्थान पर राजस्थान की जेवीवीएलएल तथा 20वें स्थान पर पुडूचेरी की जीईडी डिस्कॉम रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!