टोक्यो ओलंपिक में भी हरियाणा के खिलाड़ी जरूर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे: विज

Edited By Isha, Updated: 25 Jul, 2021 04:07 PM

haryana players will definitely bring laurels to the state in tokyo olympics too

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने महिला रेसलर प्रिया मलिक को वर्ल्ड कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है। विज ने आज ट्वीट करके कहा कि "बुडापेस्ट, हंगरी में वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप के 73 किलोग्राम...

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने महिला रेसलर प्रिया मलिक को वर्ल्ड कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है। विज ने आज ट्वीट करके कहा कि "बुडापेस्ट, हंगरी में वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप के 73 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक लाने के लिए हरियाणा की पहलवान प्रिया मलिक को बधाई हो!  उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी देश-विदेश में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं और विज ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भी हरियाणा के खिलाड़ी जरूर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।गौरतलब है कि जहां एक ओर जापान में जारी टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी पदक जीतने की कोशिश में लगे हैं तो वहीं, दूसरी ओर ओलंपिक से बाहर हंगरी में आयोजित वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप  में भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

भारत की स्टार महिला रेसलर प्रिया मलिक ने महिलाओं के 73 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।  विश्व कैडेट चैंपियनशिप के आखिरी दिन प्रिया मलिक ने 73 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से शिकस्त दी। बता दें कि प्रिया मलिक वर्ष 2019 में पुणे में खेलो इंडिया, साल 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स और वर्ष 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। प्रिया मलिक ने साल 2020 में हुए राष्ट्रीय स्कूल खेलों प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!