Edited By Isha, Updated: 22 Sep, 2020 05:19 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अधय्क्षता में थोड़ी देर बाद विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी। इस दौरान विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े कामों पर चर्चा की जाएगी।
चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अधय्क्षता में थोड़ी देर बाद विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी। इस दौरान विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े कामों पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि इससे पहले कृषि विधेयकों के लेकर हरियाणा में मचे घमासान के बीच आज सीएम आवास पर बीजेपी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। इसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद रहे। इसके साथ ही संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट भी शामिल हुए। बैठक में भाजपा के संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई।