यमुना का पानी राजस्‍थान को देगा Haryana, हुआ समझौता.. इस तकनीक से पहुंचाया जाएगा पानी

Edited By Isha, Updated: 17 Feb, 2024 04:17 PM

haryana news haryana will give yamuna water to rajasthan

हरियाणा अब यमुना का पानी राजस्‍थान को देगा। हरियाणा और राजस्‍थान सरकार के बीच समझौता हुआ है।  इसके लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत की अध्यक्षता में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोह

नई दिल्ली(कमल कंसल):  हरियाणा अब यमुना का पानी राजस्‍थान को देगा। हरियाणा और राजस्‍थान सरकार के बीच समझौता हुआ है।  इसके लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत की अध्यक्षता में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल की बैठक हुई है। यमुना का यह पानी राजस्थान को दक्षिण हरियाणा की तरफ से दिया जाएगा और राजस्थान इस पानी का स्टोरेज करेगा ताकि पीने के काम आ सके।

राजस्थान में पानी की कमी है इसलिए यह राजस्थान के साथ हरियाणा ने यह समझौता किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र के बाद हरियाणा और अब राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद वहां के मुख्यमंत्री भजन लाल ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के माध्यम से यह प्रस्ताव किया गया था। इस प्रस्ताव को हरियाणा ने मान लिया है । गजेंद्र शेखावत ने कहा कि इस समझौते से राजस्थान के सीकर, झंझुनू और चुरू को फायदा होगा जहां पानी की उपलब्धता नहीं है। इन जिलों में पानी देने के लिए एक विस्तृत डीपीआर बनाई जाएगी।  हथिनी कुंड बैराज पर हरियाणा के बंटवारे के मुताबिक हरियाणा की कैपेसिटी पूरा करने के बाद राजस्थान के आवश्यकता के अनुसार अंडर ग्राउंड पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!