Edited By Manisha rana, Updated: 12 Mar, 2025 02:43 PM

हरियाणा निकाय चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा के 10 नगर निगमों में से 9 में भाजपा ने जीत दर्ज की है। बीजेपी रोहतक, हिसार, करनाल, अंबाला, सोनीपत, पानीपत, गुरुग्राम, यमुनानगर और फरीदाबाद नगर निगम में मेयर का चुनाव जीत गई है जबकि मानेसर नगर निगम में आजाद उम्मीदवार डॉ. इंद्रजीत यादव ने चुनाव जीता है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुंदर लाल को पटखनी दी है। इंद्रजीत यादव ने खुद को केंद्रीय राज्यमंत्री व गुरुग्राम से भाजपा सांसद राव इंद्रजीत की करीबी बताकर प्रचार किया था। वहीं कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई।
अंबाला नगर निगम में भाजपा की सैलजा सचदेवा मेयर चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अमीषा चावला को हराया। वहीं कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के विधानसभा क्षेत्र जुलाना की नगरपालिका में चेयरमैन पद के लिए भाजपा के डॉ. संजय जांगड़ा ने जीत दर्ज की है।
LIVE Update---------
नगर निगम |
BJP |
Congress |
AAP |
INDEPENDENT |
फरीदाबाद |
प्रवीण जोशी (जीतीं) |
लता चंदीला (हारे) |
निशा दलाल (हारे) |
|
गुरुग्राम |
राजरानी मल्होत्रा (जीतीं) |
सीमा पहुजा (हारे) |
|
|
मानेसर |
सुंदरलाल सरपंच (हारे) |
नीरज यादव (हारे) |
|
इंद्रजीत यादव (जीतीं) |
करनाल |
रेणू बाला गुप्ता (जीतीं) |
मनोज वधावा (हारे) |
|
|
हिसार |
प्रवीण पोपली (जीते) |
कृष्ण सिंगला (हारे) |
|
|
पानीपत |
कोमल सैनी (जीतीं) |
सविता शर्मा (हारे) |
प्रीतपाल सिंह खेड़ा (हारे) |
|
यमुनानगर |
सुमन बहमनी (जीतीं) |
किराना देवी (हारे) |
|
|
रोहतक |
रामअवतार वाल्मीकि (जीते) |
सूरजमल (हारे) |
अमित खटक (हारे) |
|
अंबाला |
सैलजा सचदेवा (जीतीं) |
अमीषा चावला (हारे) |
|
|
सोनीपत |
राजीव जैन (जीते) |
कमल दीवान (हारे) |
कमलेश कुमार सैनी (हारे) |
|
------------------------------------------------------------------------

अंबाला से BJP मेयर प्रत्याशी सैलजा सचदेवा को मिला जीत का सर्टिफिकेट
-----------------------------------------------------------

जीत दर्ज करने के बाद मानेसर मेयर इंद्रजीत यादव को मिला सर्टिफिकेट
---------------------------------------------
11.00 बजे---करनाल से नगर-निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशी रेणू बाला गुप्ता ने जीत की दर्ज।
------------------------------------------
मानेसर नगर निगम से आजाद उम्मीदवार ने जीत की दर्ज
10.57 बजे---2293 वोट से मानेसर नगर निगम की मेयर डॉ इंद्रजीत यादव बनी। आजाद उम्मीदवार डॉ इंद्रजीत यादव को 26393 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी सुंदर लाल को 24100 वोट मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नीरज यादव को 5143 वोट मिले।
-------------------------------------------------
10.42 बजे---
आजाद प्रत्याशी हेमलता सैनी बनी सीवन की पहली चेयरपर्सन, 278 वोटों से जीती।
-----------------------------------------
10.30 बजे---
अंबाला नगर निगम में मेयर पद के लिए भाजपा की उम्मीदवार सैलजा सचदेवा ने जीत दर्ज कर ली है।
------------------------------------------------
10.00 बजे---
हिसार नगर निगम चुनाव वार्ड 5 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी भीम महाजन 2311वोटों से जीते।
-----------------------------------------------
9.50 बजे--- रुझानों में बीजेपी प्रचंड़ बहुमत की ओर
बीजेपी 10 में 9 निगमों पर आगे, 1 पर निर्दलीय, कांग्रेस का कमजोर प्रदर्शन
--------------------------------------------------
9.21 बजे ---
जुलाना नगर पालिका में बीजेपी डॉ संजय जांगड़ा 671वोटों से जीते।
---------------------------------------------------------------
9.16 बजे ----
इस्माईलाबाद नगर पालिका चेयरपर्सन के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की मेघा बंसल विजय रही।
-------------------------------------------------------------------
9.15 बजे---
करनाल में वार्ड-3 से कांग्रेस उम्मीदवार पप्पू लाडर ने जीत दर्ज की है।
------------------------------------------------
9.00 बजे-
जाखल मंडी में चेयमैन पद पर आजाद उम्मीदवार विकास कामरा जीते।
-------------------------------------------
8.58 बजे-----
पानीपत के वार्ड-1 से बीजेपी प्रत्याशी अनीता परूथी ने जीत दर्ज कर ली है।
-------------------------------------------
8.56 बजे- पानीपत में कोमल सैनी आगे
पानीपत में कोमल सैनी आगे चली रही हैं।
------------------------------------
सुबह 8.54 बजे- फरीदाबाद से BJP प्रवीण जोशी आगे
फरीदाबाद में प्रवीण जोशी मेयर प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
------------------------------------------
सुबह 8.40 बजे- करनाल में BJP की रेणू आगे
करनाल में रेणू बाला गुप्ता मेयर प्रत्याशी आगे चल रही हैं, कांग्रेस से मनोज बधावा पीछे हैं।
------------------------------------
सुबह 8.30 बजे- अंबाला में BJP की सैलजा आगे
अंबाला नगर निगम में मेयर पद के लिए भाजपा की उम्मीदवार सैलजा सचदेवा आगे चल रही हैं। कांग्रेस की अमीषा चावला पीछे हैं।
बता दें कि दो मार्च और नौ मार्च को दो चरणों में हुए निकाय चुनाव के परिणाम के लिए मतगणना जारी है। शाम तक लगभग सभी जगह नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)