हरियाणा: आंखों के ऑपरेशन में गड़बड़ी, 40 मरीजों की आंखों की रोशनी पर खतरे के बादल

Edited By kamal, Updated: 30 Mar, 2019 05:18 PM

haryana failure in eye opener 40 patients fear of going blind

हरियाणा के कई जिलों में बीते दिनों मोतियाबिंद के ऑपरेशन से कई मरीजों की आंखों में इंफेक्शन होने...

अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा के कई जिलों में बीते दिनों मोतियाबिंद के ऑपरेशन से कई मरीजों की आंखों में इंफेक्शन होने का मामला सामने आया है। जिसके चलते उनकी आंखों की रोशनी जाने का डर बना हुआ है। जिसके चलते मामला तूल पकड़ता जा रहा है और विपक्षी पार्टियों ने इस पर राजनीति करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में ‘आप’ नेता नवीन जयहिंद ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे समय पर सभी ‘चौकीदारों’ को अपनी-अपनी आंखें दान में दे देनी चाहिए।

PunjabKesari,failure, eye, paitient, fear, blind

वहीं एक सप्ताह बाद विदेश से लौटे हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला पहुंचते ही विभाग के उच्च अधिकारियों से बैठक कर पूरे मामले की जानकारी लेकर सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास पर हरियाणा के एसीएस हेल्थ राजीव अरोड़ा डीजी हेल्थ और अन्य अधिकारीयों ने विज को पूरे मामले से अवगत कराया। जिसके बाद विज ने विभागीय अधिकारियों को सभी पीड़ित मरीजों को बढ़िया से बढ़िया स्वास्थ्य सुविधाएं देने के साथ साथ पूरे मामले की जांच करके दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।

PunjabKesari, failure, eye, paitient, fear, blind

प्रदेश में 40 मरीजों की आंखों के साथ हुए खिलवाड़ मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है और विभाग के उच्च अधिकारी इस पूरे मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। विज से मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू हुए स्वास्थ्य विभाग के एसीएस हेल्थ राजीव अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया यह पूरा कई अलग-अलग शहरों में हुआ। कुरुक्षेत्र से 24 मरीजों को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया था जहां सभी का सफल ऑपरेशन हुआ और सभी मरीज ठीक हो गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!