Haryana Assembly Elections: रोड शो ने निकाल कर प्रदीप गिल ने विपक्ष को चुनौती, कहा- जींद की जनता अब बदलाव के लिए तैयार

Edited By Ramkesh, Updated: 03 Oct, 2024 08:19 PM

haryana elections pradeep gill challenged the opposition by taking out

हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान आज शाम थम गया। इसके पहले ही जींद की सड़कों पर प्रदीप गिल का ऐतिहासिक रोड शो देखने को मिला, जो एकलव्य स्टेडियम से शुरू होकर शहर के प्रमुख इलाकों और जींद विधानसभा के विभिन्न गांवों से गुजरता हुआ कंडेला गांव में...

जींद (अमनदीप पिलानिया): हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान आज शाम थम गया। इसके पहले ही जींद की सड़कों पर प्रदीप गिल का ऐतिहासिक रोड शो देखने को मिला, जो एकलव्य स्टेडियम से शुरू होकर शहर के प्रमुख इलाकों और जींद विधानसभा के विभिन्न गांवों से गुजरता हुआ कंडेला गांव में समाप्त हुआ। हजारों समर्थकों की भारी भीड़ और उत्साह के साथ प्रदीप गिल ने जनता के सामने अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया। वहीं प्रदीप गिल के समर्थक नजर आ रहे थे। मानो पूरा जींद शहर पीले रंग में समा गया हो, हर कोई गिल के समर्थन में नारे लगा रहा था। लोगों का उत्साह इतना था कि भीड़ को संभालना चुनौतीपूर्ण हो गया, परन्तु यह दृश्य यह साबित कर रहा था कि जींद की जनता पूरी तरह से प्रदीप गिल के संग खड़ी है।

PunjabKesari

गिल ने कहा कि रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ ने यह साफ संकेत दे दिया कि जींद की जनता अब बदलाव के लिए तैयार है। हर गली, हर नुक्कड़ पर लोगों ने हाथ जोड़कर और नारों के साथ गिल का स्वागत किया। गिल की लोकप्रियता का आलम यह है कि पूरे रोड शो के दौरान जनता का उत्साह चरम पर था। प्रदीप गिल ने रोड शो के माध्यम से लोगों से सीधे संवाद करते हुए कहा, ”चाहे मेरी गर्दन कट जाए, मगर जींद की जनता और शहरी क्षेत्रवासियों के हित के लिए मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा।“ उनके इन शब्दों ने लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी और उनके प्रति समर्थन और अधिक बढ़ा दिया।

 उन्होंने कहा कि यह रोड शो केवल शक्ति प्रदर्शन नहीं था, बल्कि जीत की ओर बढ़ते कदमों का प्रतीक है। लोगों का उत्साह और समर्थन यह साबित कर रहा है कि प्रदीप गिल अब जीत की दहलीज पर खड़े हैं। जींद की सड़कों पर उमड़ी इस जनसैलाब ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रदीप गिल की जीत अब निश्चित है। हर वर्ग, हर समुदाय, और हर क्षेत्र से लोगों ने खुलकर गिल का समर्थन किया, जिससे विपक्षी पार्टियों में खलबली मच गई है। प्रदीप गिल ने अपने संबोधन में कहा, ”मैं जींद के विकास, शिक्षा, रोजगार, और सम्मान के लिए अपने जीवन की आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा। जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसे मैं कभी टूटने नहीं दूंगा। यह रोड शो अब सिर्फ एक चुनावी प्रचार नहीं रहा, बल्कि जींद में परिवर्तन की नई शुरुआत का प्रतीक बन गया है। जनता के इस अटूट समर्थन ने यह सिद्ध कर दिया है कि 5 तारीख को होने वाले मतदान में जींद की जनता का निर्णय प्रदीप गिल के पक्ष में होगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!