Haryana Election 2019: 1169 में से 343 प्रत्याशी हैं करोड़पति

Edited By Isha, Updated: 20 Oct, 2019 09:41 AM

haryana election 2019 343 candidates out of 1169 are crorepatis

हरियाणा विधानसभा की सियासी पिच पर इस बार कुल 1,169 उम्मीदवार उतरे हुए हैं। एसोसिएशन ऑफ डैमोक्रेटिक रिफोर्मस की ओर से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संपत्ति के संदर्भ में किए गए आंकलन

डेस्कः हरियाणा विधानसभा की सियासी पिच पर इस बार कुल 1,169 उम्मीदवार उतरे हुए हैं। एसोसिएशन ऑफ डैमोक्रेटिक रिफोर्मस की ओर से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संपत्ति के संदर्भ में किए गए आंकलन एवं विश्लेषण रिपोर्ट में कई दिलचस्प तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट अनुसार इस बार करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 343 से अधिक है। आंकड़ों को गहरी नजर से देखें तो 182 उम्मीदवार ऐसे हैं,जिनके पास 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। 161 के पास 2 से 5 करोड़ की संपत्ति है तो 262 के पास 50 लाख से 2 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसी तरह 253 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनके पास 10 से 50 लाख रुपए की कुल संपत्ति है। वहीं 280 ऐसे उम्मीदवार भी हैं जिनके पास 10 लाख से भी कम की संपत्ति है।

ये हैं ३ सबसे रईस प्रत्याशी
गुरुग्राम के सोहना विधानसभा क्षेत्र से जजपा उम्मीदवार रोहताश खटाना सबसे रईस उम्मीदवार हैं। कुल 1,169 उम्मीदवारों में से खटाना के पास सबसे अधिक संपत्ति है। चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र अनुसार रोहताश खटाना के पास कुल 325 करोड़ 22 लाख 30 हजार की संपत्ति है। उनके बाद मनोहर सरकार में वित्त मंत्री एवं नारनौंद से भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु के पास 170 करोड़ 45 लाख रुपए की संपत्ति है। वहीं, गुरुग्राम से कांग्रेस उम्मीदवार सुखबीर कटारिया के पास 106 करोड़ 55 लाख 36 हजार 659 रुपए की संपत्ति है।

3 उम्मीदवारों के पास न नकदी, न जमीन
दिलचस्प पहलू यह  है कि एसोसिएशन ऑफ डैमोक्रेटिक रिफोर्मस (ए.डी.आर.) की ओर से हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए विश्लेषण में सामने आया है कि 3 ऐसे उम्मीदवार भी हैं जिनके पास न तो कोई नकदी है,न बैंक बैलेंस,न जमीन और न ही कोई वाहन। ए.डी.आर. के अनुसार करनाल जिला के घरौंडा विधानसभा क्षेत्र से आर.पी.आई. के प्रत्याशी सतबीर सिंह,सोनीपत जिला के राई विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार बिजेंद्र कुमार एवं सोनीपत से आजाद प्रत्याशी हरपाल सिंह की ओर से चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र अनुसार किसी तरह की संपत्ति नहीं दर्शायी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!