हरियाणा चुनावः मतदान को शांति पूरक करवाने के लिए बुलाए गए 130 सुरक्षाकर्मी

Edited By Isha, Updated: 19 Oct, 2019 05:54 PM

haryana election 130 security personnel called to supplement peace of voting

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद महिला मतदाताओं की संख्या में व्यापक वृद्धि हुई है। चंडीगढ़ में आज इस बारे में जानकारी देते हुए सयुक्त मुख्य निर्वाच अधिकारी डॉ इंद्रजीत ने बताया कि चार अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूचि...

डेस्क(धरणी): हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद महिला मतदाताओं की संख्या में व्यापक वृद्धि हुई है। चंडीगढ़ में आज इस बारे में जानकारी देते हुए सयुक्त मुख्य निर्वाच अधिकारी डॉ इंद्रजीत ने बताया कि चार अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूचि अनुसार हरियाणा में इस समय एक करोड़ 83 लाख  90  हजार मतदाता है और लोक सभा में तीन लाख 33 हजार मतदाता नए जुड़े है। उन्होंने बताया की नए मतदाताओं में एक लाख 72 हजार महिला मतदाताओं को जोड़ा गया है और पुरष मतदाता एक लाख 61  हजार है। उन्होंने बताया की 18  से 19  वर्ष तक के युवाओं की सख्या भी लोक सभा के दौरान तीन लाख थी और अब इसकी संख्या तीन लाख 33 हजार हो गई है। 

सयुक्त मुख्य निर्वाच अधिकारी डॉ इंद्रजीत ने बताया कि  मतदान को शांति पूरक करवाने के लिए प्रदेश में 130  सुरक्षा कर्मियों की कम्पनी को बुलाया गया है। उन्होंने बताया की यदि हमे और सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता लगी तो हम और भी बुला लगे। उन्होंने बताया की चुनाव आयोग पड़ोसी राज्यों को भी चुनाव के बारे में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दे चुके है। सयुक्त मुख्य निर्वाच अधिकारी डॉ इंद्रजीत ने बताया कि विधान सभा चुनाव में जो सवेदनशील और अति सवेदनशील मतदान केंद्र है उन पर हमारी खास निगरानी है।  उन्होंने कहा की इस प्रकार के सभी मतदान केंडो पर पेरा मिल्ट्री फाॅर्स को लगया जायेगा। सयुक्त मुख्य निर्वाच अधिकारी डॉ इंद्रजीत ने बताया कि 21 तारीख को होने वाले मतदान के लिए हमरी तेयारिया पूरी हो चुकी है।  उन्होंने बताया की 19 हजार 5 सो 78  मतदान केंद्र है।  उन्होंने बताय की दिव्यांग मतदाता के लिए हर मतदान केंद्र पर विशेष प्रबंध किये गए है।

सयुक्त मुख्य निर्वाच अधिकारी डॉ इंद्रजीत ने बताया कि अभी तक नगदी करोड़ और नशा के समान की कीमत डॉ करोड़ से अधिक है। उन्होंने बताया की अभी तक 21  करोड़ के लगभग रिकवरी हो चुकी है।  अभी तक शबे अधिक नगदी गुरुगरम में एक करोड़ 33 लाख की हुई है।  प्रदेश में नशा मुक्त चुनाव करवाने के लिए प्रदेश को 48  घण्टे पहले ड्राई डे घोषित किया गया है। 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!