Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 May, 2025 04:40 PM

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HTET 2024 के आवेदन करने का एक और मौका दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in के लिंक के जरिए 1 जून से 5 जून तक शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डेस्कः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HTET 2024 के आवेदन करने का एक और मौका दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in के लिंक के जरिए 1 जून सुबह 11:30 बजे से 5 जून रात्रि 11:59 बजे तक शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1, 2 और 3 का आयोजन 26 और 27 जुलाई को किया जाएगा।
जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि एचटेट परीक्षा-2024 के लिए नवंबर-2024 में पंजीकरण संपन्न करवाया गया था। अब कुछ अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण का एक और अवसर देने के लिए अनुरोध किया गया था। इसके बाद फिर से इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर 1 जून सुबह 11:30 बजे से 5 जून रात्रि 11:59 बजे तक निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 6 जून दोपहर बाद से 7 जून तक ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं।
बोर्ड के अध्यक्ष ने आवेदक अभ्यर्थियों को सलाह दी कि अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना आवेदन प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करें। यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन रद्द कर दी जाएगी। शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर 8938001176, 8958001178 व ई-मेल आईडी htethelpdesk@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)