Edited By Nitish Jamwal, Updated: 17 Jun, 2024 06:41 PM
हरियाणा सी एम के पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी को हिमाचल हाई कोर्ट से मिली राहत मिली है।शिमला स्थित हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए उन्हें अग्रिम जमानत प्रदान की है।
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा सी एम के पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी को हिमाचल हाई कोर्ट से मिली राहत मिली है।शिमला स्थित हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए उन्हें अग्रिम जमानत प्रदान की है।
हिमाचल हाई कोर्ट ने 18 जून को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा है।भंडारी की तरफ से हाई कोर्ट में एडवोकेट राजेश शर्मा वा विशाल वर्मा ने पैरवी की। गौरतलब है की हिमाचल प्रदेश पुलिस ने हरियाणा के सी एम नायाब सिंह सैनी के पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी को शुक्रवार 14 जून को नोटिस जारी करते हुए 19 जून को शिमला के डीएसपी सिटी के कार्यालय में पेश होने को कहा था।
इससे पहले भी हिमाचल पुलिस की ओर से जारी नोटिस में तरुण भंडारी को 7 जून की सुबह 11 बजे शिमला के डीएसपी सिटी के कार्यालय में पेश होने को कहा गया था।बताया जा रहा है कि पहले नोटिस में शिमला पुलिस ने तरुण भंडारी को 28 मई को डीएसपी सिटी के कार्यालय में पेश होने को कहा था। तरुण भंडारी की ओर से उस समय पेश नहीं होने पर अब शिमला पुलिस ने एक के बाद एक तीन नोटिस जारी किये गए।
हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में हुए खेला के बाद से चर्चा में आए मुख्यमंत्री हरियाणा के पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी के खिलाफ हिमाचल पुलिस की ओर से 10 मार्च 2024 को दर्ज एक एफआईआर धारा 171सी, 171ई, 120बी, 7 व 8 प्रिवेशन ऑफ क्रप्शन एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन वेस्ट जिला शिमला में भी जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था।अभी तक उन्हें तीन नोटिस जारी हुए थे
सूत्रों की माने तो इससे पहले भी शिमला पुलिस की ओर से तरुण भंडारी को नोटिस जारी कर पेश होने को कहा गया था। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बागी हुए कांग्रेस के 6 और 3 निर्दलीय विधायक लंबे समय तक चंडीगढ़ और आसपास के इलाके में रहे थे। उसी प्रकरण के दौरान हरियाणा सीएम के पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी की उनसे निकटता सामने आई थी, जिसके चलते वह चर्चा में आए थे। उस समय तरुण भंडारी ने ही हिमाचल के राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन को विजय बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
इन विधायकों ने किया था खेल
बता दें कि हिमाचल की एकमात्र राज्यसभा सीट के चुनाव में उस समय कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजेंद्र राणा, इंद्रदत्त लखनपाल, चेतन्य शर्मा और देवेंद्र कुमार भुट्टों ने बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था। इसी प्रकार से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, होशियार शिंह और केएल ठाकुर ने भी बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था। विधानसभा अध्यक्ष की ओर से कांग्रेस पार्टी के विधायकों को पार्टी लाइन और व्हीप से अलग होकर चलने के आरोप में अयोग्य ठहरा दिया था। इसके बाद इन सभी विधायकों ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।
हरियाणा में दिखा चुके हैं जलवा
तरुण भंडारी हिमाचल ही नहीं बल्कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और नवीन जिंदल जैसे बड़े और दिग्गज नेताओं को भंडारी ने बीजेपी में शामिल करवाकर पार्टी में अपनी विश्वसनीयतता और कद को मजबूत किया। वहीं, कांग्रेस को भी झटका देने का काम किया। इसी प्रकार हिमाचल के राज्यसभा चुनाव में भी तरुण भंडारी ने हर्ष महाजन को जिताने में एक अहम भूमिका निभाई। हरियाणा कांग्रेस के कई दर्जन से अधिक बड़े चेहरों को पर्दे के पीछे रहते हुए भंडारी बीजेपी में शामिल करवा चुके हैं। बता दें कि बीजेपी में आने से पहले तरुण भंडारी हरियाणा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे हैं। अशोक तंवर जब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष थे, उस समय भंडारी उनके खास के रूप में जाने जाते थे। 2019 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तरुण भंडारी कांग्रेस को अलविदा कहकर बीजेपी में शामिल हो गए थे।
हुड्डा के समानांतर चलाया था संगठन
अशोक तंवर के कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए तरुण भंडारी उस समय के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंहं हुड्डा के समानांतर पार्टी का संगठन चलाकर अपना लोहा मनवा चुके हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले तंवर कांग्रेस को अलविदा कर गए। उस समय भंडारी ने मनोहर लाल के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया। बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, ओमप्रकाश धनखड़ और मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ भंडारी का जबरदस्त सामंजस्य बीजेपी को अब रास आने लगा है। कांग्रेस के किले में तरुण भंडारी की ओर से ही में 4 दर्जन से अधिक बड़े चेहरों को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवा जो सेंधमारी की गई उसकी आहट राजनीतिक रूप से देखी जा रही है।
बीजेपी में आने के बाद बदला स्टाइल
बीजेपी में शामिल होने के बाद तरुण भंडारी ने अपना वर्किंग स्टाइल भी काफी चेंज किया है। तंवर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहने के दौरान भंडारी फ्रंट फुट पर रहकर बैटिंग करते थे। बीजेपी में आने के बाद तरुण भंडारी ने अधिकांश भूमिका पर्दे के पीछे रहकर निभाई है। कांग्रेस के कल्चर को बारीकी से समझने वाले तरुण भंडारी अच्छे से जानते हैं कि कांग्रेस का कौन नेता भूपेद्र हुड्डा से नाराज है या फिर उन्हें पसंद नहीं करता। ऐसे लोगों से संपर्क करने में भंडारी जरा भी समय नहीं लगाते। ऐसे नेताओं से संपर्क करने के बाद भंडारी उन्हें पूर्व मनोहर लाल के अलावा पार्टी के अन्य बड़े नेताओं से मिलवाने में लंबा समय नहीं लेते।
प्रस्तुति/चंद्रशेखर धरणी