Edited By Isha, Updated: 05 Nov, 2024 08:47 AM
हरियाणा में जल्द ही CET यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कराया जाएगा। इसके लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस नोटिफिकेशन में फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा तक की सभी जानकारियां दी जाएंगी।
अंबालाः हरियाणा में जल्द ही CET यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कराया जाएगा। इसके लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस नोटिफिकेशन में फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा तक की सभी जानकारियां दी जाएंगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कराए जा रहे CET का आवेदन 10 नवंबर 2024 से शुरू किया जाएगा।
HSSC द्वारा निकाली जा रही भर्तियों में वही युवा परीक्षा में बैठ सकते हैं, जिन्होंने CET क्वालीफाई कर रखा है। ऐसे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई किसी भी भर्ती के लिए CET क्वालीफाई करना जरूरी है। बता दें कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को दो लाख नौकरियां देने का वादा किया था। ऐसे में नौकरियों को लेकर कवायद तेज कर दी गई है।
राज्य में काफी युवा ऐसे हैं, जिन्होंने CET क्वालिफाई नहीं कर रखा है और इसी कारणवश वे HSSC द्वारा निकाली गई किसी भी भर्ती में भाग नहीं ले पा रहे थे। ऐसे में युवा काफी समय से CET के एग्जाम के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 5 नवंबर से 7 नवंबर के बीच CET परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वहीं 10 नवंबर से युवा परीक्षा के लिए आवेदन दे सकते हैं। वहीं ये उम्मीद लगाई जा रही है कि दिसंबर के अंत में या फिर जनवरी की शुरुआत में CET की परीक्षा हो सकती है। जो युवा सीईटी की परीक्षा पास कर लेंगे, वही HSSC द्वारा निकाली जाने वाली भर्तियों में आवेदन कर पाएंगे।
हाल ही में इस मामले को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया था कि सीईटी को लेकर प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। इसके बाद ये प्रपोजल हरियाणा सरकार को भेजा जाएगा। सरकार की अनुमति मिलने के बाद भर्ती के आवेदन और परीक्षा आदि की तारीख निश्चित की जाएगी। यह परीक्षा हर साल कराने की तैयारी है। सीईटी पास करने वाले छात्रों के लिए ये तीन साल तक मान्य रहेगा। अगर किसी का स्कोर कम रह जाता है, तो वो अगले साल वाली परीक्षा में बैठकर रिजल्ट सुधार सकता है।