Edited By Dishant Kumar, Updated: 05 Jan, 2025 02:48 PM
रोहिंग्या पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये देश जिनका है उनका रहना चहिए, ये कोई धर्मशाला नहीं, कोई भी कही से भी आएगा रहने लगे जाएगा।
नरवाना (गुलशन चावला): नरवाना में विकास कार्य के लिए धन की कोई कमी नहीं है। यह बात समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने अपने पैतृक गांव क्लोदा कलां में आयोजित अभिनंदन समारोह में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। कृष्ण बेदी ने कहा कि पहले इस हल्के के साथ राजनीतिक भेद भेदभाव लंबे समय तक हुआ है। जींद के नाम पर नारा तो लगता रहा, लेकिन चौधर वही जाती रही, लेकिन तुम चिंता मत करना एक-एक बात मेरे ध्यान में है।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का पैतृक गांव क्लोदा में ग्रामीणों द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पहुंचने पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। बेदी ने गांव के लोगों की ओर से रखी गई सभी मांगों को पूरा करते हुए कुल सवा 3 करोड़ रुपये की सौगात देने का काम किया।
रोहिंग्या पर कृष्ण बेदी का बड़ा बयान
रोहिंग्या पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये देश जिनका है उनका रहना चहिए, ये कोई धर्मशाला नहीं, कोई भी कही से भी आएगा रहने लगे जाएगा। हमारे समाज और देश ने किसी भी विदेशी को बिना सही कागजात के हमारे देश मे कोई जगह नहीं दी है। इसके लिए हमारी सरकार दृढ़ संकल्प है।
गांव की सभी मांगें मंजूरः बेदी
बेदी ने कहा कि गांव के लोगों ने जो भी मांगे लिख कर दी सब मंजूर कर दी है। सवा करोड़ रुपये में स्कूल और चौपाल, पशु असपताल के लिए मंजूर कर दिया है। 2 करोड़ रुपये के काम डिपार्टमेंट से भी करवाये जाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)