हरियाणा बोर्ड ने सेकेण्डरी और सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की तिथि

Edited By Isha, Updated: 27 Nov, 2024 08:34 PM

haryana board extended date of online application for 10th and 12th exams

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के आवेदन करने की तिथि 3 दिसंबर तक बढ़ाया दी है।

हरियाणा डेस्कः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के आवेदन करने की तिथि 3 दिसंबर तक बढ़ाया दी है। इससे पहले पर परीक्षा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 27 नवम्बर निर्धारित की गई थी।

इसको लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (नियमित) एवं गुरूकुल, विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षा मार्च के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ाया है। 

3 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क करें आवेदन

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सभी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (नियमित) एवं गुरूकुल, विद्यापीठों के मुखिया बिना विलम्ब शुल्क सहित 3 दिसंबर तक आवेदन करना सुनिश्चित करें। 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 4 से 9 दिसम्बर तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 10 से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा करवाया जा सकता है। विद्यालय, गुरूकुल, विद्यापीठ परीक्षार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर दिए लिंक पर लॉगिन करें। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध है। 

ऑनलाइन आवेदन में सही विवरण भरे

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से सभी सम्बन्धित विद्यालय के मुखियाओं को निर्देश दिए कि उनके द्वारा जिन परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं, उनके विवरण विद्यालय रिकार्ड अनुसार सही होने चाहिए। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नम्बर 01664-254300 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!