Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 Mar, 2025 06:52 PM

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा में 9 केंद्रों पर परीक्षा की निष्पक्षता में कमी होने के कारण कुछ विषयों की परीक्षा रद्द कर दी। इसके चलते अब फिर से 10वीं और 12वीं कक्षा के एग्जाम के डेट जारी की है।
डेस्कः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा में 9 केंद्रों पर परीक्षा की निष्पक्षता में कमी होने के कारण कुछ विषयों की परीक्षा रद्द कर दी। इसके चलते अब फिर से 10वीं और 12वीं कक्षा के एग्जाम के डेट जारी की है। जारी की गई तिथियों के अनुसार 10वीं की परीक्षा 27 मार्च को और 12वीं की 29 मार्च को आयोजित होगी। बता दें कुल 2044 विद्यार्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे।
इन सेंटरों पर होगी 10वीं की रद्द परीक्षाएं
बोर्ड अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए भिवानी जिले के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (चांग-01 केंद्र) की संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, ड्राइविंग और संगीत विषयों की परीक्षा अब रा.क.व.मा.वि. नजदीक सामान्य अस्पताल, भिवानी-07 (बी-1) केंद्र पर होगी।
झज्जर जिले के राजकीय हाई स्कूल, गंगटान केंद्र की गणित (आधार और मानक) परीक्षा अब वैदिक क.व.मा.वि. झज्जर-15 (बी-1) केंद्र पर होगी, जबकि रा.व.मा.वि. डावला-1 (बी-1) केंद्र की गणित (मानक) परीक्षा एसडी व.मा.वि. झज्जर-11 (बी-1) में करवाई जाएगी।
नूंह जिले के रा.व.मा.वि. पुन्हाना-03 (बी-1) केंद्र की गणित (आधार और मानक) परीक्षा अब रा.व.मा.वि. फिरोजपुर (नूंह-15 (बी-1)) और पलवल जिले के रा.क.व.मा.वि. होडल-09 (बी-1) केंद्र की गणित (आधार और मानक) परीक्षा, रा.क.व.मा.वि. जीटी रोड आगरा चौंक पलवल-10 (बी-1) और रा.क.व.मा.वि. होडल-10 (बी-2) केंद्र की गणित (आधार और मानक) परीक्षा, डीजी खान हिन्दु व.मा.वि. रेलवे रोड पलवल-05 (बी-2) पर 27 मार्च को करवाई जाएगी।
12वीं की रद्द परीक्षाएं इन सेंटरों पर होंगी
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि 12वीं की रद्द परीक्षाओं को नूंह के परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि., टपकान-02 (बी-2) की अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा अब रा.व.मा.वि., फिरोजपुर नमक नूंह-15 (बी-1) एवं जिला पलवल के परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. आगरा चौक, पलवल-33 (बी-3) की अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा अब रा.क.व.मा.वि. जीटी रोड आगरा चौक, पलवल-10(बी-1) परीक्षा केंद्र पर होगी।
इसके अलावा जिला-सिरसा के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., डींग की इतिहास विषय की परीक्षा अब आर.एस.डी.व.मा.वि.सांगवान चौक, डबावली रोड, सिरसा-14 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर करवाई जाएगी। सीनियर सेकेंडरी कक्षा के अनुक्रमांक 3025094385 की अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा वैश्य व.मा.वि. दिनोद गेट, भिवानी-26(बी-1) परीक्षा केन्द्र पर करवाई जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)