Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Dec, 2024 07:43 PM
किसान नेता पंधेर ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं एमएसपी पर फसले खरीदी गई हैं। लेकिन 24 फसले भारत में हैं ही नहीं तो खरीदी कैसे जा रही हैं।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : खनौरी बॉर्डर पर सोमवार को प्रैस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरवन सिंह पंधेर ने सरकार पर हमला बोला है। किसान नेता पंधेर ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं एमएसपी पर फसले खरीदी गई हैं। लेकिन 24 फसले भारत में हैं ही नहीं तो खरीदी कैसे जा रही हैं। ये जो घोषणा की गई थी वो सिर्फ कागजो में है जमीन पर लागु नहीं की गई हैं।
उन्होनें कहा कि किसान नेता दल्लेवाल का वजन भले ही 11 किलो कम हो गया हो लेकिन आज भी वे अपनी बात पर अडिग हैं। दल्लेवाल ने कहा कि जब तक किसानों की सभी मांगों को सरकार नहीं मान लेती तब तक वह भुख हड़ताल पर ही रहेंगें। वहीं पंधेर ने कहा है कि हरियाणा व केंद्रिय मंत्री अपने आप में कंफ्युज हैं, ये कभी कुछ बोलते है तो कभी कुछ बोलते हैं। पंधेर ने कहा कि पंजाब सरकार को केंद्र पर एमएसपी को लेकर सरकार पर दबाव बनाना चाहिए ताकि किसानों को उनका हक मिल सके।
पंधेर ने कहा कि किसान अभी दिल्ली की तरफ कूच नहीं करेंगें। कल शंभू बॉर्डर पर मीटिंग होगी, उसके बाद फैसला लिया जायेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)