Hansi: शनि मंदिर में पूजा करने जा रहे पुजारी को गाड़ी ने मारी टक्कर, आरोपी मौके से फरार

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Jan, 2025 02:51 PM

hansi priest who was going to worship in shani temple was hit by car

हांसी में शनिवार को एक गंभीर सड़क हादसे हो गया, जिसमें एक पुजारी की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई कर दी है।

हिसार : हांसी में शनिवार को एक गंभीर सड़क हादसे हो गया, जिसमें एक पुजारी की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई कर दी है। मृतक की पहचान हांसी के जगदीश कॉलोनी निवासी सुभाष के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मृतक सुभाष पुजारी था। हर रोज की तरह वह शनिवार को शनि मंदिर में पूजा-अर्चना और फेरी लगाने जा रहे था। अज्ञात वाहन ने बाइक जा रहे पुजारी को गीता चौक पर टक्कर मार दी। हाइवे पर पहले ही हिसार से आ रही एक निजी एम्बुलेंस भी वहां रुक गई। घायल सुभाष को इस एम्बुलेंस से नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

मृतक पुजारी के बेटे मिट्ठू ने बताया कि उनसे पापा हर मंगलवार व शनिवार को शनिदेव मंदिर में फेरी लगाने जाते थे। पुजारी के परिवार में 3 बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटियों री शादी हो चुकी है एक अविवाहित बेटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!