Edited By Isha, Updated: 15 Jul, 2025 08:10 AM

: कैलाना मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस में जेल वार्डन के पद पर तैनात एक जवान की मौत हो गई। जानकारी अनुसार कैलाना गांव के रहने वाले दिल्ली पुलिस के जेल वार्डन जितेंद्र रविवार देर शाम
गन्नौर(कपिल): कैलाना मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस में जेल वार्डन के पद पर तैनात एक जवान की मौत हो गई। जानकारी अनुसार कैलाना गांव के रहने वाले दिल्ली पुलिस के जेल वार्डन जितेंद्र रविवार देर शाम नदिपुर माजरा गांव से बाइक पर घर लौट रहा था। कैलाना मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया है।