धारूहेड़ा में बारिश के साथ गिरे जमकर ओले, हरियाणा के इन जिलों में ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी

Edited By Saurabh Pal, Updated: 29 Mar, 2024 06:33 PM

hail fell with rain in dharuhera of bhiwani

हरियाणा में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज भिवानी के धारूहेड़ा में जमकर बरसात हुई। इस बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। इस बारिश से जहां गर्म होते मौसम से लोगों को राहत मिली है तो वहीं खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है...

भिवानीः हरियाणा में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज भिवानी के धारूहेड़ा में जमकर बरसात हुई। इस बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। इस बारिश से जहां गर्म होते मौसम से लोगों को राहत मिली है तो वहीं खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है। जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गौरतलब है कि यह गेहूं कटाई का सीजन चल रहा है। फसलें खेत में लगभग पक चुकी हैं। ऐसे में बेमौसम बरसात ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है। 

खेतों में खड़ी फसल भीगने से फसल कटाई में लेट लतीफी होगी तो वहीं ओले गिरने से गेहूं और सरसों भी खेतों में बिखर गई है। फसल भीगने से रंग में भी बदलाव देखने को मिलेगा। जिससे फसलों की क्वालिटी में भी अंतर आ जाएगा।   

बता दें कि हरियाणा में तीन दिन तक बारिश की संभावना रहेगी। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि पंजाब से सटे जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, कैथल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। इस विक्षोभ का असर 31 मार्च तक रहेगा। इसके बाद 2 अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। मगर यह पहले के मुकाबले कमजोर रहेगा। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!