मिलेनियम सिटी की साख पर लगा बट्टा, प्रदूषित शहरों में 11 वें नंबर पर गुरूग्राम

Edited By Shivam, Updated: 04 May, 2018 11:39 PM

gurugram at 11th in polluted cities in world according who

साइबर सिटी, मिलेनियम सिटी जैसे नामों से विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुके गुरुग्राम की पहचान अब दुनिया भर के सबसे प्रदूषित शहरों में भी की जाने लगी है। डब्ल्यूएचओ की सर्वे के बाद इसका खुलासा हुआ कि साइबर सिटी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 11 वें...

गुरूग्राम(सतीश): साइबर सिटी, मिलेनियम सिटी जैसे नामों से विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुके गुरुग्राम की पहचान अब दुनिया भर के सबसे प्रदूषित शहरों में भी की जाने लगी है। डब्ल्यूएचओ की सर्वे के बाद इसका खुलासा हुआ कि साइबर सिटी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 11 वें नंबर तक जा पहुंचा है। यानी हरियाणा प्रदेश की आर्थिक नगरी आज भी सर्वाधिक राजस्व देने के बाद अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।

वही इस मामले में जिला प्रदूषण अधिकारी की माने तो सिटी में लगातार बढ़ते प्रदूषण की मुख्य वजह फसल कटाई का सीजन ओर बीते कुछ समय से लगातार धूल भरी हवाओ का लगातार चलना भी है। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि साइबर सिटी में ट्रांस्पोर्टटेशन की व्यवस्था लचर होने के चलते लोग निजी वाहनों का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, डीजल ऑटो नियमों को ताक पर रख पूरे शहर की आबोहवा को जहरीली करने का काम करते दिखते है।

सड़कों पर धूल जमा होने के चलते हवा में यह धूल मिल प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण भी बनती जा रही है लेकिन बावजूद इसके जिला प्रशासन सिर्फ कागज़ी योजनाओं के सहारे जल्द प्रदूषण को कंट्रोल करने के दावे कर रहा है।

वही डब्ल्यूएचओ की सर्वे की रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि कैसे धीरे धीरे हवा में जहरीले कणों की अधिकता के कारण साइबर सिटी में लगातार सांस लेना दूभर हो रहा है और इन्हीं सब कारणों के चलते साइबर सिटी आज सबसे प्रदूषित शहरों में 11 वे पायदान तक जा पहुंचा है। वहीं गुरूग्राम का पड़ोसी शहर फरीदाबाद इस आंकड़े में दूसरे स्थान पर है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!