Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Jul, 2025 05:11 PM

हरियाणा सरस्वती विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह ने बताया कि इस परियोजना की रूपरेखा तैयार की जा रही है और लगभग 11,000 एकड़ भूमि में यह जंगल सफारी विकसित की जाएगी।
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर): धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल के गांव स्योंसर में जल्द ही एक भव्य जंगल सफारी विकसित किया जाएगा। हरियाणा सरस्वती विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह ने बताया कि इस परियोजना की रूपरेखा तैयार की जा रही है और लगभग 11,000 एकड़ भूमि में यह जंगल सफारी विकसित की जाएगी।
धुम्मन सिंह ने कहा कि यह सफारी उसी तर्ज पर बनाई जाएगी जैसे हरियाणा सरकार ने यमुनानगर के कलेसर में जंगल सफारी का निर्माण किया था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी इस परियोजना को लेकर गंभीर हैं और इसके सभी जरूरी दस्तावेजी कार्य और औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इसे शीघ्र हरी झंडी मिल जाएगी।
जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सैनी, उनके ओएसडी भारत भूषण और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक भी प्रस्तावित है, जिसमें परियोजना की विस्तृत योजना और क्रियान्वयन की दिशा तय की जाएगी। इस जंगल सफारी के निर्माण से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि क्षेत्रवासियों को भी रोजगार और विकास के नए अवसर प्राप्त होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)