गुड़गांव- 40 लाख के 151 फोन बरामद, असल मालिकों को लौटाए

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 18 Mar, 2025 06:30 PM

gurgaon police recovered 151 lost mobile

गुड़गांव पुलिस ने 40 लाख रुपए के 151 फोन बरामद कर उनके असल मालिकों तक पहुंचाए हैं। डीसीपी वेस्ट करण गोयल के मुताबिक, साइबर सेल ईस्ट इंचार्ज एएसआई अमित कुमार की टीम ने गुमशुदा मोबाइलों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए  जनवरी और फरवरी माह के दौरान 151...

गुड़गांव,(ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस ने 40 लाख रुपए के 151 फोन बरामद कर उनके असल मालिकों तक पहुंचाए हैं। डीसीपी वेस्ट करण गोयल के मुताबिक, साइबर सेल ईस्ट इंचार्ज एएसआई अमित कुमार की टीम ने गुमशुदा मोबाइलों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए  जनवरी और फरवरी माह के दौरान 151 मोबाइल को सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर पोर्टल व पुलिस तकनीकी की सहायता से ढूंढकर बरामद करने में सफलता हासिल की है। बरामद किए गए इन मोबाइल की कीमत करीब 40 लाख रुपए  है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में मोबाइल फोन लोगों की एक अहम जरूरत बन गई है। स्मार्ट मोबाइल फोन के माध्यम से लोग अपने विभिन्न कार्य आसानी से कर लेते है । लोग फोन को माध्यम बनाकर अपना मनोरंजन भी करते है साथ ही अपने मोबाईल फोन मे ही अपने जरूरी दस्तावेज व जानकारी सुनिश्चित भी रखते है, इसलिए अपने मोबाइल फोन के साथ लोगों के सेंटीमेंट्स भी जुड़े होते है। जब किसी व्यक्ति का फोन गुम हो जाता है तो उसे न केवल आर्थिक नुकसान होता है बल्कि उसे मानसिक रूप से भी बहुत परेशानी होती है। इन सभी को मध्यनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार गुरुग्राम पुलिस लोगों के गुम हुए मोबाईल फोन को CEIR (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल व पुलिस तकनीकी की सहायता से ढूंढकर बरामद करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!