कल गुड़गांव में इन रास्तों पर वाहनों का आवागमन रहेगा बंद, जानें वजह

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 10 Apr, 2025 01:27 PM

gurgaon police plan traffic diversion for cyclothon

हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत कल यानी 11 अप्रैल को जिला में साइक्लोथॉन पहुंचेगी। इस यात्रा में जिला के स्कूली विद्यार्थियों, कॉरपोरेट व सामाजिक संस्थाओं का महत्वपूर्ण सहयोग मिले, इसके दृष्टिगत डीसी अजय...

गुड़गांव, (ब्यूरो):  हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत कल यानी 11 अप्रैल को जिला में साइक्लोथॉन पहुंचेगी। इस यात्रा में जिला के स्कूली विद्यार्थियों, कॉरपोरेट व सामाजिक संस्थाओं का महत्वपूर्ण सहयोग मिले, इसके दृष्टिगत डीसी अजय कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से गुड़गांव पुलिस ने भी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं। गुड़गांव पुलिस ने रैली रूट पर ट्रैफिक को भी डायवर्ट कर दिया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस के मुताबिक, यह कल सुबह पांच बजे पाली-धौज फरीदाबाद, बल्लभगढ़ होते हुए गुड़गांव के सोहना इलाके में प्रवेश करेगी। ऐसे में यह गुड़गांव में सबसे पहले बादशाहपुर ठेठर, लाला खेड़ली, मंडावर, हरचंदपुर, बस स्टैंड किरनकी खेड़ली चौक, नेनेड़ा टोल, लाखुवास टी पॉइंट से दाएं मुड़कर सोहना आएगी। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर इस रूट पर वाहनों का आवागमन रोका जाएगा। सुबह पांच बजे से दोपहर 2 बजे तक यहां वाहनों के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। 

 

पुलिस के मुताबिक, पलवल से सोहना आने वाले वाहनों के लिए मुंबई एक्सप्रेसवे गोल चक्कर से सोहना तक आने वाली सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। सोहना से धुनेला सर्विस रोड सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। सोहना से फरीदाबाद जाने वाले वाहनों को पलवल रोड से फरीदाबाद जा सकते हैं। इसके अलावा यह वाहन गुड़गांव के रास्ते से फरीदाबाद जा सकते हैं। सोहना से नूंह रोड से केएमपी के रास्ते फरीदाबाद के लिए भी रूट डायवर्ट किया गया है। उधर, पलवल से वाया सोहना तावड‍ू जाने वाले वाहन मुंबई एक्सप्रेसवे से केएमपी होते हुए तावडू जा सकते हैं। इन वाहनों को सोहना में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। 

 

वहीं, डीसी अजय कुमार ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा अभियान में गुड़गांव जिला साइक्लोथॉन के माध्यम से सकारात्मक जिम्मेदारी निभाएगा। एसडीएम से कहा कि यात्रा के भव्य स्वागत के लिए चिन्हित स्थानों पर सभी आवश्यक इंतजाम समय रहते पूरे कर लिए जाएंगे।

 

यह होगा साइक्लोथॉन का शेड्यूल

एडीसी हितेश कुमार मीणा जोकि जिले में इस यात्रा के नोडल अधिकारी भी हैं, ने बताया कि निर्धारित शेड्यूल के तहत 11 अप्रैल को सोहना ब्लॉक के गांव लाखुवास से गुड़गांव पहुंचने वाले साइक्लोथॉन में जिलेवासी पूरे जोश और उत्साह से भाग लेकर नशा मुक्त हरियाणा का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे। इसी दिन सायं जीडी गोयनका ऑडिटोरियम में नशा मुक्ति थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। साइकिल रैली को शनिवार 12 अप्रैल को प्रात: घामड़ोज टोल से रवाना किया जाएगा। सहभागिता के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले साइकलिस्ट इस स्थान पर प्रातः 6.30 बजे पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। जिन्हें मुख्यातिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह यात्रा घामड़ोज टोल से वाटिका चौक,  द्वारका एक्सप्रेस वे, एलान मॉल तथा वाया चंदू होते हुए झज्जर जिला के बाढ़सा में प्रवेश करेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!